विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

एनजेएसी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर दागे कई सवाल

एनजेएसी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर दागे कई सवाल
नई दिल्‍ली: सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के जजों की नियुक्ति के लिए बने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की वैधता पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर कई सवाल दागे। कोर्ट ने सरकार से कहा कि पहले वो साबित करे कि एनजेएसी बेहतर है और इससे न्यायपालिका की आजादी में कोई खलल नहीं पड़ेगा।

5 जजों की संविधान पीठ के सामने केंद्र सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुनवाई 11 जजों की पीठ को दी जाए क्योंकि 1993 का कोलोजियम सिस्टम सही नहीं था।

संविधान में चीफ जस्टिस को प्राथमिकता नहीं दी गई लेकिन कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कभी कोलेजियम सिस्टम को चुनौती नहीं दी, पहले सरकार हमें संतुष्ट करे कि आयोग से न्यायपालिका की आजादी से छेड़छाड़ नहीं होगी और ये एक बेहतर सिस्टम है।

इस मामले में शुरू से ही मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट आमने सामने खड़े हैं। चीफ जस्टिस प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर कह चुके हैं कि फैसला आने तक वो आयोग की बैठक में भाग नहीं लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनजेएसी, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग, मोदी सरकार, SC, Supreme Court, NJAC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com