![जुमे की नमाज से पहले सहारनपुर में जिला प्रशासन ने जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च जुमे की नमाज से पहले सहारनपुर में जिला प्रशासन ने जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च](https://c.ndtvimg.com/2022-06/sh3n65lg_flag-march-in-saharanpur_625x300_17_June_22.jpg?downsize=773:435)
सहारनपुर में कल होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ जामा मस्जिद तक पहुंचा. गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारियां की गई थीं और उन्हें जेल भेजा गया था. सहारनपुर में आज लोगों में विश्वास बनाए रखने और कल जुमे की नमाज के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी और डीएम की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया.
श्री राम चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के मुख्य बाजार नेहरू मार्केट, चौकी सराय, शहीद गंज होता हुआ जामा मस्जिद तक पहुंचा. इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के लोगों के साथ भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार मीटिंग की जा रही है.
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि कल जुमा है. पिछले शुक्रवार को कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसकी वजह से कुछ गिरफ्तारियां भी करनी पड़ी थी. इस बीच हमने सभी समाज के धर्मगुरुओं के साथ बैठकें भी की हैं. जनता के बीच भी जाया जा रहा है. यह एक रुटिन प्रक्रिया है. इसके तहत हमने फ्लैग मार्च किया है.
ये भी पढ़ें-
* 'मेरी यात्रा कोई राजनीति नहीं, भगवान राम का आशीर्वाद लेने आया हूं': अयोध्या में आदित्य ठाकरे
* "पुलिस हमारे सांसदों-कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार कर रही जैसे हम आतंकी हों : अधीर रंजन
* Presidential Polls: ममता बनर्जी ने बैठक में शरद पवार के अलावा सुझाए इन दो नेताओं के नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं