विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

रुपया 79.36 के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, सोने-चांदी में आई चमक

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज भारतीय रुपया (Indian Rupee) 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये प्रति डालर (Dollars) पर पहुंच गया है. यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

रुपया 79.36 के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, सोने-चांदी में आई चमक
मुंबई:

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज भारतीय रुपया (Indian Rupee) 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये प्रति डालर (Dollars) पर पहुंच गया है. यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटा था जो बाजार बंद होते-होते 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये तक पहुंच गया. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पीली धातु में आई तेजी के पीछे रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर से सरकार को मिलेंगे 12 अरब डॉलर

इसी तरह चांदी में भी मजबूती का रुख देखने को मिला. चांदी 307 रुपये चढ़कर 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी दिन में चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की कमजोरी के साथ 1,803 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.94 डॉलर प्रति औंस पर रही.

डॉलर के मुकाबले यूरो 20 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
यूरो मंगलवार को 2002 के बाद से डॉलर के मुकाबले  सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि डेटा ने यूरोज़ोन में बढ़ती मंदी के जोखिम की ओर इशारा किया, जिससे डॉलर के मुकाबले यूरो 20 साल के निचले स्तर पर  पहुंच गया. यूरोपीय सिंगल करेंसी में एक प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने  ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की.

ये भी पढ़ें: देश का निर्यात जून में 16.78% बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पहुंचा, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
EXIT POLL: हरियाणा में कांग्रेस की आंधी, आखिर बीजेपी क्यों फेल हो गई?
रुपया 79.36 के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, सोने-चांदी में आई चमक
वाराणसी में हमले के बाद ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर मार डाला
Next Article
वाराणसी में हमले के बाद ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर मार डाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com