कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में संजय रॉय को दोषी करार दे दिया गया है. CBI को जांच के दौरान कई अहम सबूत मिले, जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दे दिया. अब सजा पर सोमवार को फैसला होगा. लेकिन अब सवाल है कि CBI को कौन-कौन से एविडेंस मिले, जिसके आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया गया है.
लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से बड़ा खुलासा!
8 और 9 अगस्त की रात करीब 4:03 बजे आर जी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हाल में आरोपी संजय राय अन्दर गया और 4:32 बजे बाहर निकला. आरोपी ने केवल 29 मिनट में मेडिकल छात्रा के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. संजय के मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से ये साबित हुआ है.
ब्लूटूथ से खुला राज!
इतना ही नहीं, आरोपी का ब्लूटूथ घटनास्थल पर मिला, जिसकी MAC ID उसके मोबाइल की ब्लूटूथ हिस्ट्री की MAC ID से मैच हो गई. ब्लूटूथ भी ऑटोमेटिक उसके मोबाइल से कनेक्ट हो गया. पीड़िता के शरीर पर आरोपी के मुंह का सलाइवा पाया गया.
जींस और जूतों पर पीड़िता का खून
रॉय की जींस और जूतों पर पीड़िता का खून पाया गया. संजय का डीएनए मौके पर मिले सबूतों से मैच हुआ. संजय के शरीर पर जो चोट के 5 निशान मिले, वो 24 से 48 घंटे के पहले के साथ, ये ब्लंट फोर्स इंजरी थी, जो बचाव की कोशिश के दौरान की थीं.
फोरेंसिक जांच से खुले राज!
फुटप्रिंट मैपिंग और मौका ए वारदात की 3D मैपिंग ,फोरेंसिक जांच से ये साफ हुआ कि उस रात वहां कोई दूसरा शख्स नहीं आया था. चिकित्सीय जांच में यह भी खारिज कर दिया गया कि संजय यौन रूप से नपुंसक नहीं है. 128 लोगों के बयान दर्ज किए गए, जो केस को अंजाम तक पहुंचाने में काफी अहम रहे.
इस मामले में 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुयी थी, इसके 57 दिन बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास फैसला सुनाएंगे. मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले ही डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार रूम से बरामद किया गया था. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया था.
चिकित्सक के साथ बलात्कार एवं हत्या के मामले में रॉय पर मुकदमे की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई, जिसके दौरान 50 गवाहों से पूछताछ की गई. पीड़ित चिकित्सक के माता-पिता ने दावा किया है कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं