विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

"बातचीत के लिए तैयार लेकिन...." : टिपरा मोथा पार्टी से हिमंता बिस्‍व सरमा

बीजेपी और आदिवासी-आधारित पार्टी (टिपरा मोथा) के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की संभावना के बारे में  सरमा ने कहा कि यह फिर से शुरू हो सकती है लेकिन शर्त यह है कि टिपरा मोथा को अलग राज्‍य की मांग को छोड़ना होगा.

"बातचीत के लिए तैयार लेकिन...." : टिपरा मोथा पार्टी से हिमंता बिस्‍व सरमा
अगरतला:

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी टिपरा मोथा के बीच बातचीत फिर से शुरू हो सकती है, लेकिन यह केवल "अविभाजित त्रिपुरा" की शर्त पर होगी. इस सप्ताह इस पूर्वोत्‍तर राज्य में बीजेपी की सत्‍ता में वापसी के बाद सरमा का त्रिपुरा का यह पहला दौरा था. असम के मुख्यमंत्री ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यह एक महान जीत है और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति भरोसे की पुनर्पुष्टि है. त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और हम उनके आभारी हैं. हम त्रिपुरा के महान लोगों के प्रति बेहद आभार व्यक्त करते हैं."

टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा था -ग्रेटर टिपरालैंड के लिए कोई समझौता नहीं करूंगा

बीजेपी और आदिवासी-आधारित पार्टी (टिपरा मोथा) के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की संभावना के बारे में  सरमा ने कहा कि यह फिर से शुरू हो सकती है लेकिन शर्त यह है कि टिपरा मोथा को अलग राज्‍य की मांग को छोड़ना होगा. सरमा, टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योग किशोर देबबर्मा के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. बता दें, ग्रेटर टिपरालैंड की मांग प्रद्योत देबबर्मा के चुनाव अभियान की केंद्रबिंदु रही है. इस अहम चुनाव से पहले उन्‍होंने कहा था, "हमारी पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन से समान दूरी बनाए हुए है... मैं ग्रेटर टिपरालैंड के लिए कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं. "

आदिवासी पार्टी की मांग पर सहमत नहीं है बीजेपी

उन्होंने कहा, त्रिपुरा एकजुट रहेगा और केंद्र या राज्य सरकार के स्तर पर जो कुछ भी करने की आवश्यकता होगी, किया जाएगा. यह मेरा विचार है." गौरतलब है कि बीजेपी शुरुआत में टिपरा मोथा तक पहुंची थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत विफल रही जब आदिवासी पार्टी, राज्य की अपनी मांग पर अड़ी रही और बीजेपी सहमत नहीं हुई. यहां तक कि गृह मंत्री ने स्थानीय समुदायों के लिए ग्रेटर टिपरालैंड की मांग पर बातचीत के लिए क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा को आमंत्रित किया था, लेकिन प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि "जब तक हमें भारत सरकार से लिखित में आश्‍वासन नहीं मिलता है कि हमारी मांगों को संवैधानिक रूप से पूरा किया जाएगा, मैं कोई भी गठबंधन नहीं करूंगा."

मेघालय में शपथ ग्रहण 7 मार्च को होगा

टिपरा मोथा से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि टिपरालैंड की मांग पर बातचीत में संविधान के अनुच्छेद 244ए, केंद्र से त्रिपुरा आदिवासी स्वायत्त परिषद के लिए सीधे फंडिग और त्रिपुरा में आदिवासी आरक्षित सीटों को 20 से बढ़ाकर 30 किए जाने पर चर्चा शामिल हो सकती है. असम के सीएम सरमा ने मेघालय और त्रिपुरा में सरकार के गठन के संबंध में कहा कि शिलांग में शपथ ग्रहण 7 मार्च को होगा और अगले दिन अगरतला में होगा. दोनों कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com