विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

"राजनाथ सिंह ने बताया कि पीएम (राष्‍ट्रपति चुनाव पर) हमारी राय जानना चाहते हैं": कांग्रेस नेता

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के उम्‍मीदवार के खिलाफ मुकाबले के लिए विपक्ष के उम्‍मीदवार के नाम पर विचार को ममता बनर्जी ने कई पार्टियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है.

"राजनाथ सिंह ने बताया कि पीएम (राष्‍ट्रपति चुनाव पर) हमारी राय जानना चाहते हैं": कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा, राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की राय जानना चाहते हैं पीएम
नई दिल्‍ली:

Presidential poll : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge)ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्‍हें बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि वे राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की राय जानना चाहते हैं. यह टिप्‍पणी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनजी की नई दिल्‍ली में विपक्ष की बड़ी बैठक के कुछ घंटे पहले सामने आई है. खडगे ने यह भी सवाल किया कि यदि विपक्षी पार्टियां "सर्वसम्‍मति से, गैर विवादास्‍पद " उम्‍मीदवार के नाम का प्रस्‍ताव करती हैं तो क्‍या सरकार उसे स्‍वीकार करेगी?

खडगे ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने राजनाथ सिंह से बात की, उन्‍होंने कहा कि पीएम आपकी राय जानना चाहते हैं. मैंने कहा कि उनका प्रस्‍ताव क्‍या है, उम्‍मीदवार कौन है...उन्‍होंने संपर्क में रहने के लिए नहीं कहा. यदि हम "सर्वसम्‍मति से, गैर विवादास्‍पद " उम्‍मीदवार के नाम को आगे बढ़ाते हैं तो क्‍या सरकार उसे स्‍वीकार करेगी?" गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के उम्‍मीदवार के खिलाफ मुकाबले के लिए विपक्ष के उम्‍मीदवार के नाम पर विचार को ममता बनर्जी ने 22 पार्टियों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. लेकिन बैठक का काउंटडाउन के पहले ही कई विपक्षी पार्टियों ने यह साफ कर दिया है कि वे बैठक से दूर रहेंगी. दूसरी ओर, कुछ ने कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी बनाने के प्रयास के तहत बैठक को छोड़ने का विकल्‍प चुना है.

वैसे, कांग्रेस ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ अपने "बैर" को दूर रखते हुए बैठक में भाग लेने पर सहमति जताई है. वाम दलों ने भी कहा है कि उनके प्रतिनिधि बैठक में हिस्‍सा लेंगे. जिन दलों ने बैठक से दूर रहने का विकल्‍प चुना है उनमें केसीसआर की टीआरएस, नवीन पटनायक की बीजेडी, वायएस जगन मोहन रेड्डी की वायआरएएस कांग्रेस पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम शामिल हैं.

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

"राहुल को बना रहे टारगेट"; राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: