राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हिंसा (Violence) प्रभावित मणिपुर (Manipur) में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. मणिपुर राज्य में बहुसंख्यक मेटी समुदाय (Meti Community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के कदम को लेकर हिंसक झड़पों (violent clashes) का गवाह बन रहा है. इस योजना का विरोध कर रहे नागा और कुकी जनजातियों ने बुधवार को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' का आयोजन किया जिसके बाद झड़पें हुईं.
मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ विद्यार्थियों के फंसे होने का समाचार चिंताजनक है। राजस्थान के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक वहां के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं एवं जल्दी ही इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर सकुशल घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 6, 2023
गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारी पूर्वोत्तर राज्य के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ छात्रों के फंसे होने की खबर चिंताजनक है." मुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें सुरक्षित घर लाने के प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं