विज्ञापन
This Article is From May 07, 2023

हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थान के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीएम गहलोत ने जताई चिंता

मणिपुर (Manipur) में बहुसंख्यक मेटी समुदाय (Meti Community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने को लेकर हिंसक झड़पें शुरू हो गईं. इस योजना का विरोध कर रहे नागा और कुकी जनजातियों ने 'आदिवासी एकजुटता मार्च' का आयोजन किया जिसके बाद झड़पें हुईं.

हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थान के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीएम गहलोत ने जताई चिंता
मणिपुर में फंसे राजस्थान के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जताई है.
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हिंसा (Violence) प्रभावित मणिपुर (Manipur) में फंसे राज्य के छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. मणिपुर राज्य में बहुसंख्यक मेटी समुदाय (Meti Community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के कदम को लेकर हिंसक झड़पों (violent clashes) का गवाह बन रहा है. इस योजना का विरोध कर रहे नागा और कुकी जनजातियों ने बुधवार को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' का आयोजन किया जिसके बाद झड़पें हुईं.

गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारी पूर्वोत्तर राज्य के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ छात्रों के फंसे होने की खबर चिंताजनक है." मुख्यमंत्री ने कहा, "राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें सुरक्षित घर लाने के प्रयास किए जाएंगे.
 

यह भी पढ़ें :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com