राजस्थान: गहलोत सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

राजस्थान (Rajasthan Govt) सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी.

राजस्थान: गहलोत सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

गहलोत के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा.

जयपुर, :

राजस्थान (Rajasthan Govt) सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा.

एक सरकारी बयान के अनुसार पहले राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. गहलोत के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के अलावा पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा. बयान के अनुसार राज्य सरकार पर इस बढ़ोतरी से सालाना करीब 1096 करोड़ रुपए का बोझ आएगा.

 




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com