राजस्थान के जयपुर स्थित एक रेस्तरां में एक एयर होस्टेस ने अपने तीन दोस्तों के साथ, जो नशे की हालत में थे, ने कथित तौर पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे और पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की.
पुलिस के अनुसार, प्राची सिंह और उसके दोस्तों की बुधवार को रेस्तरां में एक परिवार के साथ बहस हो गई. रेस्टोरेंट से बाहर आने के बाद उसने कथित तौर पर उक्त परिवार की कार के शीशे को बीयर की बोतल से तोड़ दिए.
सिंधी कैंप के एसएचओ गुंजन सोनी ने कहा, " परिवार की शिकायत के बाद सिंह, उनके पति कार्तिक चौधरी, विकास खंडेलवाल और नेहा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं." .
बता दें कि पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दूसरे गुट के विशाल दुबे और आर्य को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, वे जमानत पर हैं. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
-- इन वजहों से हमेशा चर्चा और विवादों में रहे हैं ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी
-- लेखक सलमान रुश्दी के गले पर चाकू से हमला, अस्पताल ले जाया गया
VIDEO: तेजस्वी ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा - क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है BJP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं