राहुल गांधी ने बच्ची के साथ सेल्फी खिंचवाई.
वायनाड: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी सैकड़ों समर्थकों से मिले और रैलियों में भाग लिया. ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी का स्वागत एक बच्ची ने किया और वह उनकी एसयूवी में भी सवार हो गई. इस दौरान राहुल गांधी ने बच्ची से पूछा, "तुम्हारा नाम क्या है, क्या तुम मेरे साथ चलोगी?" इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं. वहीं कांग्रेस सांसद ने बच्ची को चॉकलेट की पेशकश की. साथ ही बच्ची के जाने से पहले उसके साथ सेल्फी भी ली.