राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट शेयर करने के बाद एक टेलर की हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद देशभर में तनाव का माहौल है. देश के कई बड़े नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उदयपुर में इस घटना के बाद राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा कि एक गैंग के तहत इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन सरकार और प्रशासन उसको रोकने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. कटारिया ने कहा कि 4 दिन पहले ही पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज दुकान खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना निंदा करते हुए लोगों से शांति की अपील की. गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये कहा है कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
उन्होने लोगों से इस घटना की वीडियो शेयर न करने कि भी अपील की है. उन्होनें ट्विटर पर लिखा कि 'मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.
उदयपुर की जघन्य हत्या धर्मांधता के विभत्स रूप का प्रमाण है। यह अस्वीकार्य है और सख़्त से सख़्त कार्यवाही होगी। देश में बिगड़ते माहौल और नफ़रत की आँधी को रोकना होगा।
— Congress (@INCIndia) June 28, 2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 का वक्तव्य:- pic.twitter.com/eIKmiiW4jZ
गौरतलब है कि टेलर ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इसके बाद उसकी सरेआम हत्या कर दी गई. घटना को लेकर कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने को कहा है. उदयपुर में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी वहां भेजे गए हैं. देर शाम दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं