पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पंजाब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को 'चापलूसी' करार दिया. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और उन्हें ‘बोझ' कहा. जाखड़ ने कहा कि उनके (चन्नी के) लालच ने पार्टी को नीचे ला दिया. यही नहीं, जाखड़ ने बिना नाम लिए पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर भी निशाना साधा. वे उन खबरों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि रविवार को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पंजाब चुनाव में कांग्रेस की हार पर चर्चा के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व निवर्तमान मुख्यमंत्री चन्नी का समर्थन करने में कैसे विफल रहा, जिन्हें ‘‘पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक महत्पूर्ण व्यक्ति के तौर पर खड़ा किया गया था.''
An asset - r u joking ?
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) March 14, 2022
Thank God he wasn't declared a
‘National Treasure'
at CWC by the 'Pbi' lady who proposed him as CM in first place
May be an asset for her but for the party he has been only a liability. Not the top brass,but his own greed pulled him and the party down pic.twitter.com/Lnf6vJgRzF
जाखड़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक महत्वपूर्ण व्यक्ति - क्या (आप) मजाक कर रहे हैं? भगवान का शुक्र है कि उन्हें सीडब्ल्यूसी में उस महिला द्वारा ‘राष्ट्रीय खजाना/संपत्ति' घोषित नहीं किया गया, जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए पहले व्यक्ति के रूप में प्रस्तावित किया था. उनके लिए वह एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हो सकते हैं लेकिन पार्टी के लिए वह केवल एक बोझ रहे हैं.''. जाखड़ ने कहा, 'शीर्ष पदाधिकारियों ने नहीं, बल्कि उनके अपने लालच ने उन्हें और पार्टी को नीचे ला दिया.''
जाखड़ ने राज्य में अवैध खनन से संबंधित धनशोधन मामले में चन्नी के करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का भी उल्लेख किया, क्योंकि उन्होंने चन्नी की एक तस्वीर को शीर्षक के साथ ट्वीट किया - ‘‘ईडी ने चन्नी के रिश्तेदार से 10 करोड़ रुपये जब्त किए, मुख्यमंत्री ने साजिश की बात कही.''आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट पर जीत हासिल की है. चुनावों में कांग्रेस की हार हुई और वह केवल 18 सीट ही जीत सकी. (भाषा से भी इनपुट)
- ये भी पढ़ें -
* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले
पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं