लुधियाना:
मादक पदार्थ की बुराई का सामना कर रहे पंजाब के एक मंत्री ने आज यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया कि चुनाव लड़ने जा रहे नेताओं के लिए ‘डोप टेस्ट’ अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए।
पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी नेताओं का नामांकन पत्र भरने से पहले डोप परीक्षण होना चाहिए। ’ उन्होंने कहा, ‘डोप टेस्ट चुनाव आयोग द्वारा अनिवार्य बना दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वैसे तो यह उनका निजी विचार है लेकिन मादक पदार्थ की बुराई पर नियंत्रण पाने के लिए यह एक जरूरी कदम है।
सिंह ने कहा , ‘यदि शीर्ष खिलाड़ी समेत सभी खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले डोप टेस्ट से गुजरना पड़ता है तो यह नेताओं के लिए क्यों नहीं अनिवार्य बनाया जा सकता।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि मादक पदार्थ की बुराई राष्ट्रीय पीड़ा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि पंजाब में 70 फीसदी युवक मादक पदार्थ की लत के शिकार के हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में मादक पदार्थ की बुराई से लड़ाई लड़ रही है।
पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी नेताओं का नामांकन पत्र भरने से पहले डोप परीक्षण होना चाहिए। ’ उन्होंने कहा, ‘डोप टेस्ट चुनाव आयोग द्वारा अनिवार्य बना दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वैसे तो यह उनका निजी विचार है लेकिन मादक पदार्थ की बुराई पर नियंत्रण पाने के लिए यह एक जरूरी कदम है।
सिंह ने कहा , ‘यदि शीर्ष खिलाड़ी समेत सभी खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से पहले डोप टेस्ट से गुजरना पड़ता है तो यह नेताओं के लिए क्यों नहीं अनिवार्य बनाया जा सकता।’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि मादक पदार्थ की बुराई राष्ट्रीय पीड़ा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि पंजाब में 70 फीसदी युवक मादक पदार्थ की लत के शिकार के हैं। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में मादक पदार्थ की बुराई से लड़ाई लड़ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं