विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल जारी रहेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो लाख करोड़ इस योजना पर खर्च आता है. सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है.

गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल जारी रहेगी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऐलान किया है कि गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी. 80 करोड़ गरीब और जरूरत मंद लोगों को मुफ्त मोटा आनाज मिलता रहेगा. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले पीएम ने इसकी घोषणा की है. गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है केंद्र के इस फैसले से बीजेपी को राजनीतिक तौर पर लाभ होगा. 

कोरोना के दौरान सरकार ने शुरू की थी योजना

कोरोना के दौरान सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत हुई थी. लॉक डाउन की वजह से हजारों लाखों फैक्टरी बंद हो गई थी जिसके बाद सरकार की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. लोगो के भूखे मरने की नौबत आ गई थी. 

दो लाख करोड़ रुपये का है खर्च

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो लाख करोड़ इस योजना पर खर्च आता है. सारा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है.राज्य सरकार का काम केवल वितरण है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न सुरक्षा कार्यक्रम माना जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इसका नाम सरकार की तरफ से रखा गया है. 

ये भी पढ़ें- :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com