नई दिल्ली:
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन बहस की शुरुआत राहुल गांधी ने की. उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से लेकर मणिपुर में जातीय संघर्ष तक जैसे कई मुद्दों पर बात की.
- लोग मुझसे पूछते थे कि आपने यह यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) क्यों शुरू की? शुरू में मुझे यह भी पता नहीं था कि मैंने यात्रा क्यों शुरू की? बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैंने देश को समझने के लिए यात्रा शुरू की है.
- देश की आवाज सुनने के लिए हमें अहंकार और नफरत को छोड़ना होगा.
- हमारे प्रधानमंत्री ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया है. उनके लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है.
- मणिपुर दो भागों में बंट गया है. आप इसे नहीं रोक सके. आप देशद्रोही हैं, देशभक्त नहीं.
- सेना एक दिन में वहां शांति ला सकती है. आप ऐसा नहीं कर रहे हो.