विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मैसूर के पास कार दुर्घटना में मामूली तौर पर घायल

प्रह्लाद बांदीपुर जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में उन्‍हें मामूली चोट आई है और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मैसूर के पास कार दुर्घटना में मामूली तौर पर घायल
बांदीपुर के रास्‍ते में प्रह्लाद मोदी की कार डिवाइडर से टकरा गई
बेंगलुरु:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी  मैसूर के पास कार दुर्घना में मामूली तौर पर घायल हो गए हैं. उनके साथ पत्नी, बेटा और बहू भी थे. हादसे के समय उनका काफिला भी साथ में यात्रा कर रहा था.जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पौने दो बजे के आसपास सड़क दुर्घटना हुई. प्रह्लाद बांदीपुर जा रहे थे. सड़क दुर्घटना में उन्‍हें मामूली चोट आई है और उन्‍हें मैसूर के जे एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार,  बांदीपुर के रास्‍ते में प्रह्लाद मोदी की कार डिवाइडर से टकरा गई. उनके पोते को भी चोट लगी है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.घटना के आए विजुअल्‍स में देखा जा सकता है कि कार के अगले हिस्‍से को खासा कुसान हुआ है. पीएम मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्‍चर हुआ है.  

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: