विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

कर्नाटक के आम किसानों को मुआवजे के ऐलान पर प्रल्हाद जोशी ने जताई खुशी, PM मोदी और शिवराज सिंह को दिया धन्यवाद

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्नाटक में आम के गिरते बाजार मूल्य से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले.

कर्नाटक के आम किसानों को मुआवजे के ऐलान पर प्रल्हाद जोशी ने जताई खुशी, PM मोदी और शिवराज सिंह को दिया धन्यवाद
  • केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आम किसानों के लिए मुआवजा योजना की घोषणा की.
  • मौसम के कारण आम की कीमतों में गिरावट से किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है.
  • केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आम किसानों के लिए 'मूल्य कमी भुगतान योजना' (पीडीपीएस) के तहत मुआवजे की घोषणा की है, जो आम की कीमतों में गिरावट के कारण संकट में हैं. ये राशि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से दी जाएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खुशी जताई है. उन्होंने कृषि मंत्री को लिखे पत्र पर सकारात्मक जवाब के लिए शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. 

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे अनुरोध पर कार्रवाई करने और कर्नाटक में आम किसानों के लिए उचित मुआवज़ा सुनिश्चित करने के लिए माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का हार्दिक आभार. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के साथ-साथ आपके सक्रिय प्रयास हमारे किसानों के कल्याण के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं. आपका समर्थन इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे किसानों की मदद करने में बहुत मददगार साबित होगा."

इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्नाटक में आम के गिरते बाजार मूल्य से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले. मैंने इस मामले पर कर्नाटक के कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी के साथ विस्तृत चर्चा की. इस बात पर सहमति बनी है कि 'मूल्य कमी भुगतान योजना' के तहत लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन आम के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

शिवराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. हमारी सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य दिलाना हमारा अटल लक्ष्य है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com