पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के Poll of Exit Polls के ज्यादातर अनुमानों ने सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी दी है. एक्जिट पोल के ज्यादातर अनुमानों के मुताबिक, बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. पहले एक्जिट पोल (TV9/Republic TV) के अनुमानों के अनुसार, राज्य में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस को 28 से 33 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसी क्रम में News x के एक्जिट पोल्स में बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिलती हुई दिखाई गईं हैं जबकि कांग्रेस को 27 से 34 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. इसी तरह Times Now-ETG के एक्जिट पोल में बीजेपी को 38 और कांग्रेस को 28 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस को 26 से 31 के बीच सीटें मिलती बताई गई हैं. Zee News-BARC के एक्जिट पोल्स में बीजेपी का सर्वाधिक 35 से 40 सीटें मिलने की बात कही गई है जबकि कांग्रेस को 20 से 25 सीट और आम आदमी पार्टी को 0 से 3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि आज तक-एक्सिस माय इंडिया और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एक्जिट पोल बीजेपी की सत्ता में वापसी की राह को अड़चनभरी मान रहे हैं. आज तक के अनुमान में बीजेपी को 24 से 34 सीटें जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलती बताई गई हैं. इसी तरह न्यूज 24 ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खाते में 33-33 सीटें आने की संभावना जताई है.
Exit Polls के अनुमानों पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, " एक्जिट पोल में जो चीज देखने में आ रही है उसमें में एक बात आ रही कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बहुमत में बीजेपी आ रही चाहे वह वोट शेयर की बात हो या सीट की बात है लेकिन एक-दो जगह ऐसी भी है जहां कांटे की टक्कर का जिक्र किया गया है एक-दो सीट पर आगे-पीछे ऐसी करके की बात कही गई है. मैं समझता हूं कि अभी हमको इंतजार करना चाहिए. 8 तारीख, जब तक परिणाम नहीं आते, हमें परिणामों का इंतजार करना चाहिए. इसके बावजूद, मैं इस बात को स्पष्ट कर रहा हूं कि हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी, निश्चित रूप से बनेगी. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं