देश के दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ MCD चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स से 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो चुकी है. कई एक्जिट पोल्स ने जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश में BJP को फिर से बहुमत दिया है वहीं MCD चुनाव में 15 साल बाद BJP हारती दिख रही है. MCD चुनाव को लेकर आए कई एग्जिट पोल्स में AAP को 170 तक सीटें दी गई हैं.
बता दें कि गुजरात में सोमवार को 93 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरा हुआ इससे पहले 1 दिसंबर को राज्य की 89 सीटों पर मतदान करवाया गया था. हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. दोनों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम गुरुवार, 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा, रविवार, 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए भी मतदान हुआ, जिसके नतीजे बुधवार, 7 दिसंबर को घोषित होंगे.
Highlights:
अभी तक आए सभी एक्जिट पोल्स हिमाचल प्रदेश में एक बार भी बीजेपी की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये एक रिकॉर्ड होगा जब किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की हो.
अभी तक आए एग्जिट पोल्स के मुकाबले गुजरात में BJP लगातार सातवीं बार सत्ता में आती दिख रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में AAP और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, अगर MCD की बात करें तो वहां 15 साल के बाद पहली बार BJP के हाथ से स्थानीय निकाय निकलता दिख रहा है. यहां AAP को 170 के करीब सीटें मिल सकती हैं.
गुजरात और हिमाचल को लेकर आए एग्जिट पोल्स में जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताया है. इन दोनों राज्यों में बीजेपी की एक बार फिर वापसी तय मानी जा रही है.
MCD चुनाव को लेकर आए पहले एक्जिट पोल (Aaj Tak) में AAP को 149-171 मिलने का अनुमान
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अब मतदान पूरा हो गया है. 5 बजे तक कुल 58.4 फीसदी मतदान होने की सूचना है.
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के तहत मतदान पूरा हो गया है. दूसरे चरण में कुल 93 सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार के चुनाव में खासतौर पर बीजेपी-आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है.
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. जिसमे मुख्य रूप से बीजेपी-आप- कांग्रेस शामिल हैं.