विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 100 से ज्यादा जिले खुले में शौच से हो चुके हैं मुक्त

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 100 से ज्यादा जिले खुले में शौच से हो चुके हैं मुक्त
पीएम नरेंद्र मोदी ...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और देश के 100 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और 100 से ज्यादा जिले अब खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं.’’ प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश में खुले में शौच से मुक्त तीन राज्य, 101 जिले और 1,67,226 गांव हैं. घरों में कुल 3,48,79,320 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2 अक्तूबर 2014 को की थी. इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2019 तक खुले में शौच करने के चलन को खत्म करना है. यह महत्वाकांक्षी अभियान दो श्रेणियों में बंटा हुआ है. ये श्रेणियां हैं- स्वच्छ भारत अभियान :ग्रामीण: और स्वच्छ भारत अभियान :शहरी:.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, स्वच्छ अभियान, खुले में शौच, Narendra Modi, Swachh Bharat Mission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com