विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

...जब 21 साल बाद PM मोदी से मिले मेजर अमित, 2001 में सैनिक स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात

अधिकारियों ने बताया कि मेजर अमित ने गुजरात के बालाचड़ी में सैनिक स्कूल में मोदी से मुलाकात की थी. मोदी राज्य का मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद अक्टूबर में उस स्कूल गए थे. एक अधिकारी ने कहा, “आज करगिल में दोनों फिर जब एक-दूसरे से मिले तो यह बहुत भावुक मुलाकात थी.”

...जब 21 साल बाद PM मोदी से मिले मेजर अमित, 2001 में सैनिक स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को करगिल में सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ दिवाली मनाई और इस दौरान जब एक युवा सैन्य अधिकारी ने 2001 में मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके साथ ली गई एक तस्वीर उन्हें भेंट की, तो भावुक पल सामने आया. यह तस्वीर उस वक्त ली गई थी, जब मोदी सैनिक स्कूल गए थे, जहां वह सैनिक पढ़ा करता था.

अधिकारियों ने बताया कि मेजर अमित ने गुजरात के बालाचड़ी में सैनिक स्कूल में मोदी से मुलाकात की थी. मोदी राज्य का मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद अक्टूबर में उस स्कूल गए थे. एक अधिकारी ने कहा, “आज करगिल में दोनों फिर जब एक-दूसरे से मिले तो यह बहुत भावुक मुलाकात थी.”

तस्वीर में अमित और एक अन्य छात्र मोदी से शील्ड लेते हुए दिख रहे हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ दिवाली मनाने के अपने रिवाज का पालन करते हुए, मोदी ने कारगिल में आज सैनिकों के साथ यह त्योहार मनाया.

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंच गए हैं. वे यहां सेना के जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दीवाली का पर्व मनाते हैं. इस साल पीएम मोदी ने लद्दाख के कारगिल में जवानों के साथ त्योहार मनाया. सैनिकों को अपने "परिवार" के रूप में संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा: "मेरी दीवाली की मिठास और चमक आपके बीच है."

ये भी पढ़ें:- 
भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटिश PM बनना लगभग तय, बोरिस जॉनसन के पीछे हटने पर दावेदारी हुई और मजबूत
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: कोहली ने पाकिस्तान पर 'विराट जीत' से दिया करोड़ों भारतीयों को दीवाली का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली के मौके पर जवानों के साथ गाया "वन्दे मातरम्" गाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
...जब 21 साल बाद PM मोदी से मिले मेजर अमित, 2001 में सैनिक स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com