विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2021

BJP संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर बरसे PM, संसद नहीं चलने दे रही है सबसे पुरानी पार्टी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस 'कार्य' को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें.पीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 75 गांव जाएं, 75 घंटे रुकें. गांवों में देश की उपलब्धियां, देश की आजादी इन तमाम चीजों के बारे में लोगों को बताएं. छोटी-छोटी जोड़ियां बना करके जाना चाहिए.  प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल का यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो.पेगासस मामले और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की विपक्ष की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को छह बार स्थगित करनी पड़ी थी.विपक्षी सांसदों ने पोस्‍टर लेकर संसद  में पूरे दिन हंगामा किया.

पेगासस कांड को लेकर संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्ष को मनाने में लगी सरकार

विपक्षी सांसदों की मांग थी कि सदन की कार्यवाही तब तक नहीं होने जाएगी जब तक स्पाइवेयर फोन हैक मामले पर चर्चा कराने और इसकी उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने की मांग पूरी नहीं की जाती.राज्‍यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू के मुताबिक, लगातार पांचवें दिन विपक्ष के हंगामे की वजह से 90 सांसद जनहित से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सके.  

हंगामे के कारण राज्यसभा के 90 सांसद नहीं उठा सके आम लोगों के हित से जुड़े मुद्दे : वेंकैया नायडू

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच सरकार ने सोमवार को दो बिल द फेक्‍टरिंग रेगुलेशन (अमेंडमेंट) बिल 2021 और नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फूड टेक्‍नोलॉजी एंटरप्रिन्‍योरशिप एंड मैनेजमेंट बिल 2021 पास करा लिए.गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई हैं. पेगासस (Pegasus Scandal), कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया है और इसके कारण दोनों सदनों-राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बार बार स्‍थगित करने की नौबत आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com