
महीनों आरोप-प्रत्यारोप के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) मुंबई में दो कार्यक्रमों में एक साथ भाग ले रहे हैं. सीएम ठाकरे ने कोलाबा में नौसेना के हेलीपोर्ट आईएनएस शिकारा में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. वहां से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहले कार्यक्रम के लिए राजभवन गए, जहां उन्होंने एक साथ मंच साझा किया.
प्रधानमंत्री ने राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन किया. वह बांद्रा कुर्ला परिसर में 'मुंबई समाचार' के 200वीं वर्षगांठ समारोह में भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) जाएंगे, जहां वे एक साथ दूसरे कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि वीआईपी मूवमेंट से शहर में ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित होने की संभावना है.
उपनगरों के एक व्यापारिक जिले बीकेसी में कार्यक्रम के बाद पीएम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शिवसेना के अलग होने और महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध काफी खराब हो गए हैं. तब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर भाजपा पर निशाना साधा है.
इस साल 25 अप्रैल को, उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां प्रधानमंत्री मोदी को पहले लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इधर शिवसेना राज्यसभा चुनाव में अपने दूसरे उम्मीदवार की हार के बाद से राकांपा से नाराज है. हालांकि दोनों पार्टियों का कहना है कि मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री का स्वागत करना प्रोटोकॉल का मामला है और महाविकास अघाड़ी सरकार के भीतर सब ठीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं