विज्ञापन
Story ProgressBack

PM मोदी कल आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का करेंगे लोकार्पण, CM योगी सफर के दौरान करेंगे ताज का दीदार

आगरा मेट्रो में आम लोग सात मार्च से सफर कर सकेंगे. लोकार्पण समारोह के लिए सभी स्‍टेशनों को सजाया और संवारा जा रहा है.

Read Time: 3 mins
PM मोदी कल आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का करेंगे लोकार्पण, CM योगी सफर के दौरान करेंगे ताज का दीदार
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Marendra Modi) बुधवार को कोलकाता से आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट (Agra Metro Rail Project) का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तक सफर करेंगे. आम लोग सात मार्च से मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकेंगे. मेट्रो के सफर के दौरान सीएम योगी ताजमहल का दीदार भी करेंगे. 

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मित्र ने बताया कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन है.  जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जिनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड है और ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. अभी इन 6 मेट्रो स्टेशन के बीच में ही आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 

आम लोग 10 रुपए से 30 रुपए तक प्रति यात्री किराया देकर आगरा मेट्रो का सफर कर सकेंगे और इसका संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. 

लोकार्पण समारोह के लिए सभी 6 मेट्रो स्टेशन को सजाया और संवारा जा रहा है. रंग- बिरंगे फूलों से मेट्रो स्टेशन, प्रवेश द्वार, मैन कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म की सजावट की जा रही है. सभी मेट्रो स्टेशन पर आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी. वहीं लोकार्पण समारोह का लाइव टेलिकास्‍ट एलईडी के माध्यम से सभी स्टेशन पर किया जाएगा. 

ऐसे जानिए आगरा मेट्रो रेल परियोजना को 

- कुल लागत 8,379 करोड़ रुपए
- 30 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे
- कुल 27 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे
- प्रथम कॉरिडोर 14 किमी (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक)
- द्वितीय कॉरिडोर 16 किमी (आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक)

आगरा मेट्रो की ये होगी खासियत 

-  973 यात्री कर सकेंगे सफर
- बेहतरीन ब्रेक सिस्टम, इससे विद्युत का उत्पादन होगा
- मेट्रो ट्रेन के कोच में 25 सीसीटीवी और बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड
- पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लेस
- संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा

मेट्रो स्टेशन की ये होगी खासियत

- आगरा के स्थानीय शिल्प कला को मेट्रो स्टेशन पर स्थान दिया गया है
- स्टेशन पर बेहतरीन पेंटिंग की गई हैं
- स्टेशन परिसर में आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों और क्षेत्रों के नाम अंकित
- सेल्फी प्वाइंट बनाए गए
- स्टेशन पर 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए 
- सभी स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को 
- स्टेशनों पर यूपी एसएसएफ के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई है

ये भी पढ़ें :

* यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार, BJP से दो और RLD-SBSP से एक-एक मंत्री ने ली शपथ
* NDA में शामिल RLD ने की उम्मीदवारों की घोषणा, लोकसभा की दो और विधान परिषद की एक सीट की सूची जारी
* VIDEO : भारी बारिश के बाद सड़क पर बना बड़ा गड्ढा, हवा में लटकती रही आधी कार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गुरुजी का सत्संग, हजारों की भीड़, फिर 116 लोगों की मौत, आखिर ऐसा क्या हुआ? जानिए हाथरस में मची भगदड़ की पूरी कहानी
PM मोदी कल आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट का करेंगे लोकार्पण, CM योगी सफर के दौरान करेंगे ताज का दीदार
NDTV Telethon:जलवायु परिवर्तन पर काबू कैसे पाएं, एक्सपर्ट से जानें 7 तरीके
Next Article
NDTV Telethon:जलवायु परिवर्तन पर काबू कैसे पाएं, एक्सपर्ट से जानें 7 तरीके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;