विज्ञापन
8 minutes ago

प्रधानमंत्री मोदी ने एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी सम्मेलन का उद्घाटन किया, खाद्य एवं शांति के लिए पहला पुरस्कार प्रदान किया. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के ‘‘बहुत करीब'' है और उसे 50 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) देना होगा. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि ‘‘आपको और भी सख्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे.'' ट्रंप ने बुधवार को ‘ओवल कार्यालय' (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) में कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि हमने तेल को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाया है. वे दूसरे सबसे बड़े खरीदार हैं और रूस से तेल खरीद के मामले में चीन के बहुत करीब हैं.''

ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर बुधवार को हस्ताक्षर किए थे. इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जो कि किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे शुल्कों में से एक है. ट्रंप प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी जो सात अगस्त से प्रभावी हो गया है. अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 21 दिनों बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा.

धराली पहुंचा सेना का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर चिनाकू, राहत और बचाव जारी

सेना का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर चिनाकू धराली पहुंचा गया है. राहत और बचाव के लिए भारी साजो सामान लेकर पहुंचा है चिनाकू हेलीकॉप्टर.

हिमाचल प्रदेश में आज सोलन व सिरमौर 2 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक भारी बारिश होने का येलो अलर्ट रहेगा. 7 अगस्त को सोलन व सिरमौर में भारी बारिश होगी वहीं 8 अगस्त को सिरमौर, सोलन, शिमला व कांगड़ा में बादल बरसेंगे। राज्य में 9 अगस्त के बाद फिर से मानसून की रफतार तेज होने की संभावना जताई जा रही है जिससे 9 से 12 अगस्त के बीच अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.

एम. एस. स्वामीनाथन ने खाद्य सुरक्षा को अपने जीवन का मिशन बनाया था : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक सम्मेलन में कहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक सम्मेलन में कहा, एम. एस. स्वामीनाथन ने खाद्य सुरक्षा को अपने जीवन का मिशन बनाया था.

चुनाव आयोग और वोटरलिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे

चुनाव आयोग और वोटरलिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे.

रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी कालजयी रचनाएं प्रेरक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को महान साहित्यकार, कवि, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. रवींद्रनाथ टैगोर, जिन्हें 'गुरुदेव' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से विश्व साहित्य और संस्कृति में अमूल्य योगदान दिया. उनकी पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने उनके साहित्यिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय योगदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश: स्कूल बंद, सीएम धामी ने रेस्क्यू टीम से की मुलाकात, दिए जरूरी निर्देश

उत्तराखंड में मानसून के कहर के बीच कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल के लिए 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू टीम से मुलाकात कर जरूरी निर्देश दिए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com