
Wasp sting home remedy: बरसात या गर्मी के मौसम में ततैया का दिखना आम बात है. वहीं, कई बार ये कीड़ा काट लेता, जिससे व्यक्ति को तेज जलन और दर्द से जूझना पड़ता है, साथ ही उस हिस्से पर सूजन भी बढ़ जाती है. ऐसे में घबराने की बजाय कुछ आसान उपाय अपनाकर आप राहत पा सकते हैं. आइए एक्सपर्ट से जानें पीली ततैया के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए, इसका जहर चढ़ने से कैसे बचा सकता है, साथ ही जानेंगे ततैया के काटने के बाद सूजन से बचने के लिए क्या उपचार किए जा सकते हैं.
क्या कहती हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर NDTV संग हुई खास बातचीत के दौरान कैलाश हॉस्पिटल, नोएडा सेक्टर 71 में सिनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन डॉ. रिंकी कक्कड़ ने बताया, 'सही प्राथमिक उपचार से ततैया का जहर चढ़ने से बचा जा सकता है और परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
डंक लगते ही सबसे पहले क्या करें?डंक निकालें
डॉक्टर बताती हैं, ततैया के डंक अक्सर त्वचा में नहीं फंसते, लेकिन अगर डंक दिख रहा हो, तो साफ पिंसर्स से धीरे-से निकाल लें. ऐसा करते हुए आपको ज्यादा दबाव नहीं डालना है, इससे जहर और फैल सकता है.
बर्फ या ठंडे पानी की सिकाईडंक वाली जगह पर बर्फ लपेटकर 10-15 मिनट तक रखें. इससे सूजन, जलन और दर्द में आराम मिलता है. अगर बर्फ न हो, तो ठंडे पानी से भी सेक सकते हैं.
साफ पानी और साबुन से धोएंडंक वाली जगह को साफ और गुनगुने पानी से धो लें. इससे बैक्टीरिया हटते हैं और संक्रमण का खतरा कम होता है.
एंटीसेप्टिक लगाएंघाव को साफ करने के बाद वहां एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं. इससे संक्रमण नहीं होगा और घाव जल्दी ठीक होगा.
ये घरेलू उपाय भी दिलाएंगे आरामडॉक्टर बताती हैं, इन तमाम तरीकों से अलग आप कुछ आसान घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं. जैसे-
- बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर डंक वाली जगह पर लगाएं या
- एलोवेरा जेल लगाने से भी ठंडक मिलती है और सूजन कम होती है.
डॉक्टर रिंकी बताती हैं, ततैया के डंक से कुछ लोगों को एलर्जिक रिएक्शन (Anaphylaxis) हो सकता है, जो जानलेवा हो सकता है. ऐसे में अगर आपको
- सांस लेने में तकलीफ होना
- गले या चेहरे पर सूजन
- चक्कर आना, उल्टी या बेहोशी जैसा लगना या
- पूरे शरीर पर रैश या खुजली होने जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जानकर जांच कराएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं