Uttarakhand Cloudburst LIVE News Updates : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से धराली गांव में भारी तबाही हुई है. बुधवार को बचाव दलों ने दो शव बरामद किए और 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद, मलबे में फंसे लोगों को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं, NDTV की टीम ग्राउंड जीरो पर है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके जी-जान से रेस्क्यू में लगी है, ताकि वहां फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सकें.वहीं, बाकी टीमें जो मदद के लिए पहुंच रही है वो भूस्खलन की वजह से रास्ते में फंसी है क्योंकि भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा बह चुका है, जिसे जल्द से जल्द बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाकी टीमें भी मौके पर पहुंच सके. मंगलवार दोपहर को खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह हो गया था. उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का पूरा भरोसा दिया है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद यहां हो रहे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं.
UTTARKASHI LIVE UPDATES.....
Uttarakhand Cloudburst Live : पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान
CM पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'पौड़ी जिले के बुरांसी और बांकुड़ा गांव में अतिवृष्टि से नुकसान और कुछ लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से गांव तक पहुंचने के लिए तीन दिशाओं– चौंरीखाल, पाबौ और थलीसैंण से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की गई. अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.'
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर एम्स ऋषिकेश की निदेशक मीनू सिंह ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. हमने एम्स आने वाले सभी मरीजों के लिए बिस्तर और अन्य व्यवस्थाएं की हैं. हमारे नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल करने के लिए सूचित कर दिया गया है.
Uttarakhand Cloudburst Live: रेक्स्यू ऑपरेशन तेज, दो चिनूक और पांच एएन-32 हेलीकॉप्टर पहुंचे
बचाव कार्य को तेज़ करने के लिए देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर दो चिनूक और भारतीय वायुसेना के पांच एएन-32 हेलीकॉप्टर पहुंचे है. ये हेलीकॉप्टर एनडीआरएफ के 50 जवानों और बचाव उपकरणों को लेकर घटनास्थल पर जा रहे हैं. पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का पूरा भरोसा दिया है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि पीएम मोदी खुद यहां हो रहे रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं.
Uttarakhand Cloudburst Live : धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह
मंगलवार दोपहर को खीरगंगा नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण धराली गांव का आधा हिस्सा तबाह हो गया था. उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.