
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत कार्यों के लिए विशेष टीम-11 का गठन किया.
- टीम-11 का मुख्य उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराना और राहत कार्यों की प्रभावी निगरानी करना है.
- सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को प्रभावित जिलों का तुरंत दौरा कर राहत शिविरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 का गठन किया है. राज्य सरकार के मुताबिक 12 जिले बाद से आंशिक तौर पर बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत और बचाव काम के लिए सीएम योगी ने अपने मंत्रियों की एक विशेष ‘टीम-11' का गठन किया है. यह टीम बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत कार्यों की निगरानी करेगी. ये टीम ये भी देखेगी कि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाए.
सीएम ने दिया मंत्रियों को निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी मंत्री तुरंत अपने-अपने जिलों का दौरा करें. वे राहत शिविरों का निरीक्षण करें और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद स्थापित कर जमीनी स्थिति की समीक्षा करें. जिलों के डीएम, एसपी, सीएमओ सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी चौबीस घंटे एलर्ट रहें.
कौन-कौन है टीम 11 का हिस्सा
प्रयागराज- नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
जालौन- स्वतन्त्र देव सिंह और संजय गंगवार
औरैया- स्वतन्त्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला
हमीरपुर- रामकेश निषाद
आगरा- जयवीर सिंह
मीरजापुर- नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
वाराणसी- सुरेश खन्ना
कानपुर देहात- संजय निषाद
बलिया- दया शंकर मिश्रा 'दयालु'
बांदा- नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'
इटावा- धर्मवीर प्रजापति
फतेहपुर- अजीत पाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं