
पूजा भट्ट, 24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मी, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी तथा आलिया भट्ट की सौतेली बहन हैं. उन्होंने 1989 में डैडी से अभिनय की शुरुआत की और दिल है कि मानता नहीं व सड़क जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. 1990 के दशक में वे बोल्ड और संवेदनशील भूमिकाओं के लिए जानी गईं. बाद में उन्होंने तमन्ना, जख्म जैसी फिल्मों का निर्माण किया और पाप से निर्देशन शुरू किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी कर 2014 में तलाक ले लिया था. पूजा कुछ समय तक फिल्मों से दूर रहीं इसके बाद उन्होंने 2021 में बॉम्बे बेगम्स से डिजिटल वापसी की.

पूजा का जन्म 24 फरवरी 1972 को महेश भट्ट और किरण भट्ट के घर हुआ. उनकी सिस्टर्स हैं आलिया और शाहीन भट्ट, और भाई राहुल भट्ट.

पूजा ने 2003 में VJ‑बिजनेसमैन मनीष मखीजा (Manish Makhija) से शादी की, पर 2014 में अलग हो गईं. उस शादी के बाद उन्होंने फिर कभी शादी नहीं की.

पूजा पहले रणवीर शोरे के साथ एक लिव‑इन रिलेशनशिप में थीं और बाद में उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. उनके भाई राहुल ने रणवीर को फिज़िकली टार्गेट करने की बात की थी.

पूजा भट्ट ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. फिर पिता की फिल्म Daddy (1989) से डेब्यू किया और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड जीता.

'दिल है के मानता नहीं' उनकी पहली मेजर भूमिका और बड़ी हिट रही. यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था.

पूजा ने 1996 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. 2003 में 'पाप' से निर्देशन की शुरुआत और आगे कई बोल्ड विषयों वाली फिल्में बनाई.

पूजा ने 2021 में नेटफ्लिक्स की बॉम्बे बेगम्स से वेब पर वापसी की, और 2023 में बिग बॉस OTT 2 में हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट उनकी सौतेली बहन हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों को एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जाता है.

पूजा भट्ट फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है.

पूजा भट्ट की आखिरी फिल्म 'सड़क 2' है, जो 2020 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल थी. हालांकि यह फ्लॉप रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं