विज्ञापन

पूजा भट्ट के हसबैंड की 10 फोटो, पांचवीं पर बोलेंगे- भट्ट फैमिली का सबसे हैंडसम दामाद

पूजा भट्ट ने 2003 में बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी की थी. आलिया के पति रणबीर को तो सब जानते हैं लेकिन पूजा के हसबैंड को कम ही लोगों ने देखा है. आपको बता दें इन्हें देखने के बाद लोग रणबीर कपूर को भूल गए हैं.

पूजा भट्ट के हसबैंड की 10 फोटो, पांचवीं पर बोलेंगे- भट्ट फैमिली का सबसे हैंडसम दामाद
pooja bhatt husband 10 rare photos: पूजा भट्ट के पति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल
नई दिल्ली:

पूजा भट्ट, 24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मी, महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी तथा आलिया भट्ट की सौतेली बहन हैं. उन्होंने 1989 में डैडी से अभिनय की शुरुआत की और दिल है कि मानता नहीं व सड़क जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. 1990 के दशक में वे बोल्ड और संवेदनशील भूमिकाओं के लिए जानी गईं. बाद में उन्होंने तमन्ना, जख्म जैसी फिल्मों का निर्माण किया और पाप से निर्देशन शुरू किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी कर 2014 में तलाक ले लिया था. पूजा कुछ समय तक फिल्मों से दूर रहीं इसके बाद उन्होंने 2021 में बॉम्बे बेगम्स से डिजिटल वापसी की.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा का जन्म 24 फरवरी 1972 को महेश भट्ट और किरण भट्ट के घर हुआ. उनकी सिस्टर्स हैं आलिया और शाहीन भट्ट, और भाई राहुल भट्ट.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा ने 2003 में VJ‑बिजनेसमैन मनीष मखीजा (Manish Makhija) से शादी की, पर 2014 में अलग हो गईं. उस शादी के बाद उन्होंने फिर कभी शादी नहीं की.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा पहले रणवीर शोरे के साथ एक लिव‑इन रिलेशनशिप में थीं और बाद में उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. उनके भाई राहुल ने रणवीर को फिज़िकली टार्गेट करने की बात की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा भट्ट ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. फिर पिता की फिल्म Daddy (1989) से डेब्यू किया और फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड जीता.

Latest and Breaking News on NDTV

'दिल है के मानता नहीं' उनकी पहली मेजर भूमिका और बड़ी हिट रही. यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा ने 1996 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. 2003 में 'पाप' से निर्देशन की शुरुआत और आगे कई बोल्ड विषयों वाली फिल्में बनाई.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा ने 2021 में नेटफ्लिक्स की बॉम्बे बेगम्स से वेब पर वापसी की, और 2023 में बिग बॉस OTT 2 में हिस्सा लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट उनकी सौतेली बहन हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है और अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों को एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा भट्ट फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा भट्ट की आखिरी फिल्म 'सड़क 2' है, जो 2020 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल थी. हालांकि यह फ्लॉप रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com