प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में शिरकत करने जा रहे हैं. इस खास मौके पर वह अपना संबोधन भी देंगे. पीएम मोदी इस खास मौके पर अपने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी कर सकते हैं. साथ ही वो भविष्य के भारत को लेकर अपने विजन को भी साझा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस समिट में अभी तक अलग-अलग जगत के दिग्गजों ने हिस्सा लिया और अपनी बात साझा की है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर अनिल अग्रवाल, ब्रिटेन की हाई कमिश्नर लिंडी कैमरून, डेलॉइट के ग्लोबल AI लीडर नितिन मित्तल, जाने माने उद्योगपति गौतम सिंघानिया समेत कई हस्तियों ने अपने विचार शेयर किए.
LIVE UPDATES:
NDTV वर्ल्ड समिट की झलकियांः क्या बोले BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर
NDTV World Summit 2025: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के लिए उनका अनुभव बेहद अहम है। अगरकर ने बताया कि जब शमी को टीम से ड्रॉप किया गया था, उस समय वह पूरी तरह फिट नहीं थे। अब वे रणजी ट्रॉफी के मैच खेल रहे हैं, और अगर उनकी परफॉर्मेंस इस सीजन में बेहतर रही तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा सकती है। देखिए अजीत अगरकर का पूरा बयान और जानिए क्या शमी फिर से टीम इंडिया के ‘शेर’ बन पाएंगे।

NDTV वर्ल्ड समिट पर PM मोदी ने किया पोस्ट
पीएम मोदी कुछ ही देर में NDTV वर्ल्ड समिट में पहुंच रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दे दी है...
At around 8 PM this evening, will be speaking at the #NDTVWorldSummit2025. Will be talking about a wide range of issues pertaining to India’s development strides in recent years.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए खुशी हो रही : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या के साथ विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और भारतीय मछुआरों के कल्याण जैसे विभिन्न विषयों पर शुक्रवार को चर्चा की. अमरसूर्या ने पीएम मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. बैठक में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, नवाचार, विकास से जुड़े मुद्दों पर सहयोग और हमारे मछुआरों के कल्याण समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि करीबी पड़ोसी होने के नाते हमारा सहयोग हमारे दोनों देशों के लोगों और साझा क्षेत्र की समृद्धि के लिए बहुत महत्व रखता है.
बीजेपी ने एक्स के हैंडल से दी पीएम मोदी के एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शामिल होने की जानकारी
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज शाम 7:30 बजे NDTV वर्ल्ड समिट-2025 में प्रतिभाग करेंगे।
— BJP (@BJP4India) October 17, 2025
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/SSeIEuRUpI
श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पीएम मोदी ने आज श्रीलंका की पीएम से मुलाकात की. हरिनी दरअसल, तीन दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं और वह एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में शिरकत करेंगी.
Glad to welcome Prime Minister of Sri Lanka, Ms. Harini Amarasuriya. Our discussions covered a broad range of areas, including education, women's empowerment, innovation, development cooperation and welfare of our fishermen. As close neighbours, our cooperation holds immense… pic.twitter.com/5ARYRVl5Ts
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025