NDTV World Summit 2025: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि शमी एक अनुभवी गेंदबाज हैं और भारतीय टीम के लिए उनका अनुभव बेहद अहम है। अगरकर ने बताया कि जब शमी को टीम से ड्रॉप किया गया था, उस समय वह पूरी तरह फिट नहीं थे। अब वे रणजी ट्रॉफी के मैच खेल रहे हैं, और अगर उनकी परफॉर्मेंस इस सीजन में बेहतर रही तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय मानी जा सकती है। देखिए अजीत अगरकर का पूरा बयान और जानिए क्या शमी फिर से टीम इंडिया के ‘शेर’ बन पाएंगे।