प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ समय में कई राज्यों में Lumpy Skin Disease नाम की बीमारी से पशुधन की छती हुई है. राज्य सरकारों को साथ लेकर केंद्र सरकार इसे कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कर रही है. हमारे वैज्ञानिकों ने Lumpy Skin Disease की स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है. वैक्सीनेशन के अलावा जांच में तेजी लाकर पशुओं की आवाजाही पर नियंत्रण रखकर इस बीमारी को काबू करने की कोशिश की जा रही है.
पीएम ने कहा कि पशु जब बीमार होता है तो वह किसान के परिवार को, उसकी आय को प्रभावित करता है. पीएम मोदी ने कहा कि हम पशुओं के वैक्सीनेशन पर बल दे रहे हैं.2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज की वैक्सीन लगाएंगे हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्ल्ड डेयरी समिट में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां पर अपने संबोधन में उन्होंने Lumpy Skin Disease का भी जिक्र किया.
बता दें कि तकरीबन 48 साल के बाद भारत को इस समिट की मेजबानी करने का मौका मिला है. चार दिवसीय कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादन से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. देश-विदेश के 156 विशेषज्ञ इस सम्मलेन को संबोधित करेंगे. इससे किसानों को अत्याधुनिक जानकारी मिल सकेगी. समिट को प्रारंभ में पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ें:
- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी ने मुंबई में की थी सलमान खान की रेकी
- "कश्मीर का स्पेशल स्टेटस नहीं आने वाला वापस..." - रैली के दौरान बोले गुलाम नबी आजाद
- MP : साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत से भागा आरोपी
पुणे में भारी बारिश के बाद पानी में डूबे वाहन, घरों में भरा पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं