विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

आप भी आते हैं तो ऐसा ही लगता है ना? PM मोदी ने जब भारतीयों को बताया कैसे बदल रहा है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है. 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है.

आप भी आते हैं तो ऐसा ही लगता है ना? PM मोदी ने जब भारतीयों को बताया कैसे बदल रहा है भारत
दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है: पीएम मोदी
नई दिल्ली:

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है. उन्होंने कहा कि दुनिया के लोग जब भारत आते हैं, तो कहते हैं भारत बदल रहा है. इसका बाद चुटकी लेते हुए मोदी ने भारतीयों से सवाल किया- बताइए आपको भी ऐसा ही लगता है ना? पीएम मोदी ने कहा कि वह आखिर ऐसा क्या देख रहे हैं. वह भारत का कायाकल्प और नवनिर्माण साफ-साफ देख रहे हैं. भारत आज जी-20 जैसा सफल आयोजन कर रहा है. भारत यह देखकर एक स्वर से कहती है- देखिए भारत बदल रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत अपने एयरपोर्ट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर देता है, तो दुनिया कहती है कि वाकई भारत बदल रहा है. जब भारत केवल 10 साल में 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा यह आकंड़ा याद रखना रेल लाइन का इक्ट्रिफिकेशन कर देता है, तो दुनिया को भी भारत के पावर का अहसास होता है. उसे भी लगता है कि देश बदल रहा है. 

आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रेकॉर्ड बना रहा है. आज भारत एल-1 पॉइंटस से सूरज की परिक्रमा पूरी करता है, आज जब भारत दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाता है, आज जब दुनिया की सबसे बड़ा स्टैट्यू बनाता है, तो दुनिया कहती है, भारत बदल रहा है.  भारत अगर बदल रहा है क्योंकि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है.

Video :PM Modi Russia Visit | "मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं": पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com