विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं : रूस में भारतीय समुदाय से PM मोदी

2019 में प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च राजकीय सम्मान "ऑर्डर ऑफ द होली एपोस्टल एंड्रयू द फर्स्ट" मिला था. भारत और रूस के बीच 77 साल से भी ज्यादा समय से राजनयिक संबंध हैं और दोनों देशों के बीच काफी पुराना और मजबूत रिश्ता है.

"140 करोड़ भारतीयों का प्यार लाया हूं" : रूस में भारतीय समुदाय से PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी का यहां आने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं यहां अकेला नहीं आया हूं, मैं बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. पीएम ने आगे कहा कि "आपका ये प्रेम, आपने यहां आने के लिए समय निकाला. मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. तीसरी बार सरकार में आने के बाद इंडियन डायपोरा से मेरा संवाद आपके साथ मॉस्को में हो रहा है.

पीएम ने आगे कहा कि "आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा 1 महीना हुआ है. आज से ठीक 1 महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा..."

बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को पहुंचे  प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की आज मुलाकात भी हुई. एक दशक में यह इनकी 17वीं मुलाकात रही. उनकी आखिरी व्यक्तिगत मुलाकात 2022 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हुई थी.

2019 में प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च राजकीय सम्मान "ऑर्डर ऑफ द होली एपोस्टल एंड्रयू द फर्स्ट" मिला था. भारत और रूस के बीच 77 साल से भी ज्यादा समय से राजनयिक संबंध हैं और दोनों देशों के बीच काफी पुराना और मजबूत रिश्ता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com