संजय लीला भंसाली के साथ बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2017
उसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं बॉलीवुड को न्योता देता हूं कि वे हमारे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रगतिशील बिहार में आ कर फिल्में बनाएं. हम उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराएंगे.' तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनपर निशाना बनाना शुरू कर दिया. कुछ ने कहा कि बिहारियों को सुविधाएं तो मिल नहीं रही और आप बात बॉलीवुड की कर रहे हैं.
I invite Bollywood to come & shoot in historical, glorified, culturally rich & developing Bihar. Will extend all sorts of help all the way
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2017
तेजस्वी द्वारा किए गए अंग्रेजी में ट्वीट के बाद कुछ ने इस ट्वीट पर फनी कमेंट्स करते हुए खूब मजा लिया. बता दें, हाल ही में राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की थी. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया था.
आइए, अब आपको दिखाते हैं उन लोगों के कुछ ट्वीट जिन्होंने तेजस्वी के ट्वीट पर फनी कमेंट्स किए-
@yadavtejashwi पहले ये बताओ कि ये ट्वीट किसने लिखा जहा तक मुझे याद है हिंदी तो तुमसे ठीक से पढ़ी नहीं जाती फिर ये तो english में है
— Arvind Sharma (@ArvindS82049017) February 1, 2017
@yadavtejashwi आप तो अँग्रेजी जानते नही हो फिर कैसे अँग्रेजी में पोस्ट कर दिया मतलब आपने किसी से लिखवाया है पूछ के लिखना तो बड़ी बात है।
— Abhishek Tripathi (@Youthabhi) February 1, 2017
@yadavtejashwiसर आपके नाक के नीचे पेपर आउट हो रहा है गरीब मेधावी क्या करे ? और आप लोग एक्शन लेने के बदले डैमेज कंट्रोल करते है रद्द करे BSSC
— बिहार से है हम (@udaypandey007) January 30, 2017
@yadavtejashwi भाई स्टडी बिहार तो ठीक है कम से कम आप तो पढ लेते ।।।
— iMahesh (@MaheshSuhag) January 30, 2017
@yadavtejashwi @laluprasadrjd डिप्टी cm साहब अगर जिंदगी मे कभी इतिहास नहीं पढ़ा तो इन मामलो पर नहीं बोलना चाहिऐ ।।
— Hemendra Singh (@1302hemendra) January 30, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं