पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के लिए बेहद ही अहम होने वाले हैं. ये चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस की ओर से लड़ रहे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक अमरिंदर सिंह को पूरी उम्मीद है कि राज्य की जनता उनका साथ देगी और इस बार उनकी सरकार बनेगी. दरअसल कांग्रेस पार्टी से अलग होकर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का गठन किया है और अब ये सीधे कांग्रेस को टक्कर दे रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि राज्य से कांग्रेस का सफाया होगा और उनकी पार्टी विजय रहेगी.
अमरिंदर सिंह की जीवनी (Amarinder Singh Biography In Hindi)
11 मार्च 1942 को पटियाला शहर (Patiala (City)) में जन्में अमरिंदर सिंह ने 1980 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार के चलते उन्होंने 1984 में संसद के साथ-साथ कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया था और आगे जाकर शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़ गए थे. इस दौरान अमरिंदर सिंह ने तलवंडी साबो सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि साल 1992 में उन्होंने अकाली दल से नाता तोड़ लिया और शिरोमणि अकाली दल (पंथिक) नाम से एक दल बनाया. जो कि आगे चलकर कांग्रेस में विलय हो गया.
साल 2002 में पहली बार बनें मुख्यमंत्री
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह को पार्टी की ओर से कई अहम पदों पर नियुक्त किया गया. उन्होंने राज्य में पार्टी को ओर मजबूत बनाने का काम भी किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली बार साल 2002 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. इस पद उन्होंने साल 2007 तक अपनी सेवा दी थी.
साल 2015 को, अमरिंदर सिंह को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 11 मार्च 2017 को कांग्रेस पार्टी ने उनके नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव जीता, जिसके साथ ये एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए. हालांकि पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद होने के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और 18 सितंबर 2021 को, पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया.
पंजाब लोक कांग्रेस का किया गठन
कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह ने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. 2 नवंबर 2021 को उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) पार्टी को बनाया. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ रही है.
पटियाला (शहरी) से लड़ रहे हैं चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पटियाला (शहर) सीट से लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी से पूर्व अकाली मेयर अजीतपाल सिंह कोहली और कांग्रेस से पूर्व मेयर विष्णु शर्मा उनको टक्कर दे रहे हैं. अमरिंदर सिंह इस सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं और उन्होंने उम्मीद है की इस बार भी यहां की जनता उनका साथ ही देने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं