एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के लिए मोदी सरकार के मंत्री फरिश्ता बनकर आए. दरअसल, दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई. जिसके बाद तुरंत किसी डॉक्टर की जरूरत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए. और प्रारंभिक उपचार कर यात्री की मदद की.
#FlyAI : A passenger onboard our Delhi-Aurangabad flt yesterday fell ill. As per SOP the crew announced to check if any doctor was on board. We would like to thank Dr B.K. Karad(Mos Finance) & Dr. Subhash Bhamre who immediately attended to him. pic.twitter.com/kmN8CMGYDL
— Air India (@airindiain) June 17, 2022
कैबिनेट मंत्री के इस सहयोग के लिए एयर इंडिया ने विशेष तौर पर उनका धन्यवाद किया है. एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज दिल्ली से औरंगाबाद जा रही फ्लाइट में एक यात्री की एकाएक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद हमने मदद के लिए साथ यात्रा कर रहे किसी डॉक्टर के आगे आने की बात कही. इसपर कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और डॉ.सुभाष भामरे तुरंत पीड़ित यात्री के पास पहुंचे और उसकी मदद की. हम उनका शुक्रिया करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं