विज्ञापन

21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

भारत के राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Parliament Monsoon Session: भारतीय संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा. यह 21 अगस्त तक चलेगा. संसद के मॉनसून सत्र से जुड़े प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है. हालांकि इस बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी.

मालूम हो कि मॉनसून सत्र में 23 दिन तक संसद में अहम बिलों और मुद्दों पर चर्चा होगी.  मॉनसून सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते दिनों एक्स पर पोस्ट में कहा कि सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार सभी मुद्दों पर संसद के नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है. 

तीन महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद संसद के दोनों सदन 21 जुलाई को शुरू होंगे. बता दें कि संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी को शुरू हुआ था. दोनों सदनों को 4 अप्रैल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.


खबर अपडेट की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com