
Pakistan on Indus Water Treaty: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Day 2) के बाद विदेश मंत्रालय ने पूरी जानकारी देश के सामने रखी है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Vikram Misri) ने पाकिस्तान के कई मुद्दों पर स्टैंड को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कभी सिंधु जल समझौते (Indus River Treaty) का पालन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान इसमें हमेशा से अड़चन बनता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का रिस्पॉन्स पूरी तरह से संयमित है. हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते हैं. सारे टारगेट बहुत चुनिंदा तरीके से हिट किए गए हैं.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "... There have been a fundamental change in the circumstances in which the Indus Waters treaty was concluded... For the last 2.5 years, India has been in communication with the Government of Pakistan. We have sent several… pic.twitter.com/zbjDaIVFvG
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान ने कभी समर्थन नहीं किया-विक्रम मिसरी
विक्रम मिसरी ने कहा, 'पिछले दो साल में भारत ने कई बार पाकिस्तान को नोटिस भेजा है. ये खास तौर से सिंधु जल संधि में जरूरी संशोधनों के लिए किए गए थे. लेकिन, पाकिस्तान इसको लेकर अधिक चिंतित नजर नहीं आया. भारत ने हमेशा सिंधु समझौते का सम्मान किया. 65 साल की संधि निभाना भारत की सहनशीलता है. पाकिस्तान ने संधि पर सगहयोग नहीं किया. भारत ने इसका सम्मान उस समय में भी किया जब पाकिस्तान ने हमला किया. लेकिन, पाकिस्तान हमेशा इसमें लिगल और कई अन्य तरह की अड़चन लगाई है.'
ये भी पढ़ें :- पढ़िये प्रेस ब्रीफिंग की पूरी जानकारी
पाकिस्तान को लेकर दी जानकारी
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम पर जांच कमिटी की बात करता है, लेकिन उसका ट्रैक रेकॉर्ड उसकी मंशा को जाहिर करता है. मुंबई और पठानकोट अटैक समेत कई आतंकी हमलों में भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत दिए हैं. उनके मास्टरमाइंड को न्याय के दायरे में लाने की बात कही, लेकिन पाकिस्तान ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें :- जानें ऑपरेशन सिंदूर में अब तक की बड़ी अपडेट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं