विज्ञापन
12 minutes ago
नई दिल्‍ली :

Operation Sindoor LIVE Updates: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में राजनीतिक नेताओं को जानकारी देने के लिए आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में राजनीतिक दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें ऑपरेशन के उद्देश्य, लक्षित आतंकी ठिकानों, रणनीतिक और सुरक्षा प्रभाव और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी शामिल है. ऑपरेशन पर टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि सशस्त्र बलों ने पहलगाम घटना के बाद किसी भी और हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से कार्रवाई की थी. 

Operation Sindoor Live Updates:
 

Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान ने रात में की थी हमला करने की कोशिश

  • पाकिस्तान ने रात में की थी भारत पर हमले की कोशिश
  • भारत में 15 सैन्य ठिकाने पाकिस्तान के टारगेट पर थे 
  • पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को नाकाम किया
  • भारत ने पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया
  • अवंतीपोरा और श्रीनगर में हमले की कोशिश की गई
  • कपूरथला, जालंधर में भी हमले की कोशिश नाकाम
  • श्रीनगर, जम्मू और पठानकोट भी पाक के टारगेट पर थे
  • भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया
  • पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल के मलबे रिकवर किए जा रहे हैं

Operation Sindoor Live Updates: गुरदासपुर में आज रात 8 बजे से 9 मई को सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट का दिया गया आदेश

पंजाब: गुरदासपुर जिला प्रशासन ने 8 मई रात 9 बजे से 9 मई सुबह 5 बजे तक जिले में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश दिया. 

India Operation Sindoor live updates: S-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा प्रणाली ने कल रात भारत की ओर बढ़ रहे कई टारगेट को किया नष्ट

भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे टारगेट पर दागा गया. कई डोमेन विशेषज्ञों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. हालांकि, इसपर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

Operation Sindoor LIVE: भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, "आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है". इसके साथ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है".

Operation Sindoor LIVE: हम सरकार के साथ हैं- बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बैठक में हमने सुना कि सरकार ने क्या कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कुछ चीजें गोपनीय हैं और उन पर चर्चा नहीं की जा सकती. हम सभी ने कहा है कि इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं... पिछली बार भी वे (पीएम मोदी) मौजूद नहीं थे. हालांकि, यह मुश्किल समय है और हम किसी की आलोचना नहीं करना चाहते."

India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

पीएम मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने सभी सचिवों के साथ यह मीटिंग की और इस मीटिंग में हर तरह की चुनौतियों से निपटने के बारे में चर्चा की गई.

Operation Sindoor LIVE: बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में व्यक्ति को 7-8 मई की दरमियानी रात को गोली मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि वह अंधेरे में जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता हुआ पाया गया था. उन्होंने कहा कि शव पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

Operation Sindoor Live Updates: ओवैसी ने सरकार से कहा टीआरएफ के लिए भी शुरू किया जाए अभियान

बैठक के बाद अब AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान चर्चाओं में है. उन्होंने इस बैठक में सरकार से खास मांग की है. ओवैसी ने केंद्र से मांग की कि वह द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ के खिलाफ वैश्विक अभियान की शुरुआत करे. 

India Operation Sindoor live updates: सर्वदलीय बैठक में मौजूद सभी दलों ने किया सरकार का समर्थन

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार और सेना का समर्थन किया और कहा कि जो भी कदम सरकार उठाएगी हम सबका समर्थन रहेगा. मीटिंग में सिर्फ राजनाथ सिंह ने ब्रीफ किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर किसी पार्टी या सदस्य को कुछ जानकारी या ऑब्जरवेशन है तो आप पूछ सकते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपेरशन के बारे में कल सेना की तरफ से जानकारी दे दी गई है. बहुत संवेदनशील मामला है इसलिए कुछ संवेदनशील जानकारियों के बारे में अभी बताना उचित भी नहीं है. राजनाथ ने कहा कि ongoing प्रोसेस है. एवोल्विंग सिचुएशन है. ऑपेरशन सिंदूर अभी एक तरह से चल ही रहा है. ऐसे में किसी तरह की ब्रीफिंग हम नहीं कर सकते. राहुल ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन है. राहुल गांधी ने कहा कि ये अच्छा है कि सरकार ने हमसबको भरोसे में लिया. पहले भी भरोसा में लिया और अभी भी लिया. इसका हम समर्थन करते हैं.

Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ- किरेन रिजिजू

ऑपरेशन सिंदूर पर किरेन रिजिजू ने कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है और यह एक ऑन गोइंग ऑपरेशन है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि "भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा दुनिया को पहले ही पता चल चुकी है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम विभाजित न हों."

Operation Sindoor LIVE: सभी इस घड़ी में सरकार के साथ- बैठक के बाद बोले खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि इस वक्त में सभी सरकार के साथ खड़े हैं. 

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर खत्म हुई सर्वदलीय बैठक

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की थी और बैठक में उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी.

India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी और अजीत डोभाल की बैठक हुई खत्म

पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच हो रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डोभाल ने पीएम मोदी को मौजूदा हालात की जानकारी दी है. दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक यह बैठक चली.

Operation Sindoor LIVE: आप एमपी ने कहा- मुझे लगता है बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जाएगी

आप एमपी संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक में जाने से पहले कहा, "मुझे लगता है कि आज सर्वदलीय बैठक में भारत सरकार सेना द्वारा आंतकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगी. सेना ने पाकिस्तान द्वारा उग्रवादियों को अच्छा सबक सिखाया है. पूरे देश की भावना है कि पाकिस्तान को उसके नापाक हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए."

Operation Sindoor Live Updates: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही सर्वदलीय बैठक

अमित शाह, एस जयशंकर, राहुल गांधी, खरगे, संजय राउत, सुप्रिया सुले और किरेन रिजीजू समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में मौजूद. राजनाथ सिंह कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता.

Operation Sindoor LIVE: सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे. 

India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल

पीएम नरेंद्र मोदी एनएसए अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी. बता दें कि पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे अजीत डोभाल. दोनों के बीच बैठक फिलहाल जारी है. 

Operation Sindoor Live Updates: फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर ने बताया पांच वाहन अलर्ट पर

उरी, जम्मू-कश्मीर: फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शब्बीर उल हसन ने कहा, "हमने श्रीनगर, बारामुल्ला, सोपोर, पट्टन से एक-एक वाहन बुलाया है. इलाके में भारी गोलाबारी के कारण हमने यहां पांच वाहनों को अलर्ट पर रखा है. हमारे पास एक फोम टेंडर, पांच वाटर टेंडर और पांच दमकल गाड़ियां हैं."

Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के पाकिस्तान से लगने वाले 1037 किलोमीटर लंबे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बीएसएफ को संदिग्ध हरकत पर फायरिंग पर छूट है और एयरफोर्स भी हाई अलर्ट पर है. जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें 9 मई तक प्रभावित रह सकती हैं. वेस्टर्न सेक्टर में लगातार लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे, मिसाइलें भी अलर्ट पर हैं. बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सभी को मुख्यालय पर रहने का आदेश भी जारी किया गया है. सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया, जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा. एंटी ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम 24 घंटे सक्रिय. राज्य में मॉक डिफेंस ड्रिल और ब्लैकआउट अलर्ट के आदेश जारी. जैसलमेर जोधपुर सहित सरहदी इलाक़ों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश.

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाकों से आतंक

पाकिस्तान के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाकों से आतंक. ब्लास्ट के बाद इलाके में बजे इमरजेंसी सायरन. जानकारी के मुताबिक गोपालनगर और नसीराबाद इलाके में धमाका हुआ है. 

India Operation Sindoor live updates: पाकिस्तान के लाहौर में धमाके

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई धमाकों की खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि लाहौर में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनई गई है. 

Operation Sindoor Live Updates: भारत का एक जवान शहीद

"Operation Sindoor" के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. हरियाणा के पलवल के रहने वाले दिनेश कुमार शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए हरियाणा के सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. 

Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार का फैसला, 10 मई तक बंद रहेंगे 21 एयरपोर्ट्स

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 मई तक 21 एयरपोर्ट्स को बंद रखने का ऐलान किया है. 

भारत के फाइटर जेट गिराए, सबूत क्या है... CNN पत्रकार के सवाल पर मैं मैं करते रह गए पाक रक्षा मंत्री

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार के मंत्री अपने बयानों से खुदका ही मजाक बनाते दिख रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर जब CNN पत्रकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से पूछा कि आपने भारत के फाइट जेट्स को गिराया है, इसका क्या सूबत है आपके पास? पत्रकार के इस सवाल पर पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. इसपर पत्रकार ने पाक रक्षा मंत्री को फटकार लगाते हुए कहा कि हम आपसे सोशल मीडिया पर क्या उपलब्ध है उसके बारे में जानकारी नहीं मांग रहे हैं. अगर कोई सबूत हों तो वो बताएं.

India Operation Sindoor live updates: अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा अमृतसर एयरपोर्ट

अमृतसर: एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, "सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को बंद करना होगा. इस वजह से अगले आदेश तक पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है..."

India Operation Sindoor live updates: 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया

भारतीय सेना ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया. 

Operation Sindoor LIVE: एयर स्ट्राइक के बाद पूरी एलओसी पर हाई अलर्ट

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे एलओसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सेना द्वारा जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है. 

India Operation Sindoor live updates: मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर में हुए हमले की तस्वीर

मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर में जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद में हुए नुकसान को देखा जा सकता है. 

Operation Sindoor LIVE: जोधपुर में अगले आदेश तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है." 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com