India Pakistan News LIVE Updates:: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है. जम्मू में सुबह-सुबह गूंजी सायरन की आवाज, इसके बाद पूरी तरह ब्लैकआउट किया गया है. पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान के हाईटेक फाइटर जेट F-16 और जेएफ 17 को भारतीय सेना ने मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान के 8 मिसाइल और दर्जनों ड्रोन को भी मार गिराया गया है. भारत के सरहदी इलाके खासकर राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर हैं. अब अरब सागर में नौसेना की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते हालत के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी से बात की साथ ही. उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा पर सीआईएसएफ के डीजी से बात की. भारत ने इससे पहले जवाबी एक्शन में भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया है. वहीं इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान भारी गोलाबारी कर रहा है जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत के सरहदी इलाके खासकर राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पर हैं. भारत ने पाकिस्तान में जोरदार जवाबी हमला किया है. कई मिसाइलें दागी हैं. इस बीच दिल्ली में बड़ी हलचल है. विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की है.
Operation Sindoor Updates:
LOC पर लगभग सभी जगहों पर फायरिंग
कुपवाड़ा में रात में फायरिंग रुक गई थी, लेकिन सुबह तड़के फिर फायरिंग शुरू हो गई है. LOC पर लगभग सभी जगहों पर फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
जम्मू : फिर गूंजी सायरन की आवाज, किया गया पूरी तरह ब्लैकआउ
जम्मू : फिर गूंजी सायरन की आवाज, किया गया पूरी तरह ब्लैकआउट#JammuKashmir | #Blackout pic.twitter.com/IAMohQ0Iu4
— NDTV India (@ndtvindia) May 8, 2025
पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया
जम्मू में सायरन की आवाज़ सुनाई देने के बाद पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. वीडियो में धमाके की आवाज़ और सायरन की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.
#WATCH | जम्मू में सायरन की आवाज़ सुनाई देने के बाद पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वीडियो में धमाके की आवाज़ और सायरन की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/QCsZ8zUJn2
भारत ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम किया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. यह जानकारी हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) ने दी है.
भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान के कई शहरों में उसकी एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में एक को नष्ट कर दिया गया. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की जा रही है.
Psl Match : पीएसएल के सारे मैच दुबई में शिफ्ट होंगे
तनाव के बीच पीएसएल के सारे मैच दुबई में शिफ्ट होंगे, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है.
बहावलनग में ड्रोन हमला
पाकिस्तान के बहावलनगर में फिर ड्रोन हमला किया गया है. यहां आतंक का अड्डा है. ड्रोन हमले के बाद लोग अपने घर से बाहर निकल गए और अफरातफरी का माहौल बन गया.
युद्ध में शामिल नहीं होंगे : जेडी वेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि हम इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे. ये मूल रूप से हमारा काम नहीं है. बातचीत से समाधान निकाला जाए.
धमाकों की आवाज सुनी गई
राजौरी, जम्मू और कश्मीर: नियंत्रण रेखा (LoC) के पास धमाकों की आवाज सुनी गई.
#WATCH | Rajouri, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1cgQxTAXFk
जम्मू में शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
जम्मू प्रांत में मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे.
India Pakistan Tension Live : पाकिस्तान को अब बलोच ने भी घेरा
बलोच लेखक मीर यार बलोच ने कहा कि हमने अपनी आजादी का ऐलान किया है. UN अपना शांति मिशन यहां भेजे. हमने अपनी स्वतंत्रता का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह दिल्ली में बलूचिस्तान का आधिकारिक कार्यालय और दूतावास खोलने की अनुमति दे. हम संयुक्त राष्ट्र से भी आग्रह करते हैं कि वह तुरन्त बलूचिस्तान में अपने शांति मिशन भेजे. पाकिस्तान की कब्जाधारी सेना से बलूचिस्तान के क्षेत्रों, वायु क्षेत्र और समुद्र को खाली करने तथा सभी हथियार और संपत्ति बलूचिस्तान में छोड़ने को कहे.
India Pakistan Tension Live Updates परिवर्तन/रद्दीकरण शुल्क पर इंडिगो ने दिया अपडेट
India-Pakistan Clash Live: 6Eअपडेट. इंडिगो ने कहा कि 8 मई 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग 22 मई 2025 तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए यात्रा के लिए परिवर्तन/रद्दीकरण शुल्क माफी के लिए पात्र हैं.
India-Pakistan Clash Live:घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम
रात 11 बजे बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.
India Pakistan News LIVE: दिल्ली मे अमित शाह ने की बड़ी बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भारत की सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सभी सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों के साथ चर्चा की. बैठक का उद्देश्य हाल ही में हुए घटनाक्रमों के मद्देनजर तैयारियों और परिचालन तत्परता का आकलन करना था, क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के जम्मू क्षेत्र और राजस्थान में सतवारी, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और जैसलमेर को निशाना बनाकर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया था. हालांकि, सभी मिसाइलों को वायु रक्षा इकाइयों द्वारा रोक दिया गया और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली.
India Pakistan News LIVE: परिचालन सामान्य, कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं- दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा है कि परिचालन सामान्य है और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
India Pakistan News LIVE: : पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया
अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई, पाकिस्तान में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया.
India Pakistan News LIVE: राजस्थान में उच्च स्तरीय बैठक
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के हालातों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और विधायकों से फीडबैक लिया है और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.
India Pakistan News LIVE: जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज 9 मई को बंद
भारत-पाकिस्तान टेंशन: मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (निजी और सरकारी) कल 9 मई को बंद रहेंगे.
India Pakistan Attack News Live: नागरिक इलाकों को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. वीडियो एक स्थानीय होटल के बाहर से है.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। वीडियो एक स्थानीय होटल के बाहर से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/syajxuVlhy
Delhi Airport advisory : दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. परिचालन सामान्य बना हुआ है. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
India-Pakistan Clash Live: आईपीएल टीमों को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन
पंजाब और दिल्ली की आईपीएल टीमों को ले जाने के लिए कल पठानकोट-दिल्ली के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. सुरक्षा कारणों से समय और मार्ग का खुलासा नहीं किया गया है.
Operation Sindoor LIVE News: उड़ी में पाक को भारत दे रहा करारा जवाब
पाकिस्तान पर भारत का करारा जवाबी अटैक जारी, उरी में नागरिक इलाकों में पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है
भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते हालत के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी से बात की साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट सुरक्षा पर सीआईएसएफ के डीजी से भी बात की.
India Pakistan Tension Live: एक और पाक F 16 मार गिराया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक और पाक F 16 मार गिराया गया, इससे पहले भी एक गिराया गया था. भारतीय सेना द्वारा कुल 4 पाक लड़ाकू विमान मार गिराए गए.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर से 20 किलोमीटर दूर धमाका की खबर सामने आई है.
जालंधर में पाकिस्तान के हमले का वीडियो
कश्मीर में एलओसी पर हालत बेहद तनावपूर्ण हैं. कश्मीर के श्रीनगर से हमारे रिपोर्टर मुकेश सेंगर के मुताबिक पूरा शहर ब्लैकआउट है. कुपवाड़ा, उरी और बारामूला में पाकिस्तान की तरफ लागतार फायरिंग की जा रही है. भारत की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के आसपास जितने भी शहर और कस्बे हैं, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों और बंकर में जाने को कहा गया है.
Operation Sindoor LIVE News: भारत की जवाबी कार्रवाई जारी
पाकिस्तान पर इस वक्त भारत की जवाबी कार्रवाई चल रही है. कुछ देर पहले पाकिस्तान ने बड़ा दुस्साहस किया था. उसने जम्मू में हमास स्टाइल में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे. लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया था. पंजाब और राजस्थान भी भी उसके लड़ाकू विमानों ने हमले की कोशिश की, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया था. भारत अपनी पूरी ताकत से पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर रहा है.पाकिस्तान से जिन तरह से उकसावे वाली हरकत की है, उस पर भारत अब मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई.
भारत ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का बेहद मारक और मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक लाहौर और इस्लामाबाद भारतीय मिसाइलों की जद में हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले उसके दो शहरों पर सबसे जोरदार हमला किया है. इस हमले का अंदाज और गहराई क्या है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
पाकिस्तान ने जम्मू से लेकर पंजाब और राजस्थान तक ड्रोन और मिसाइल अटैक से मोर्चा खोल दिया है. भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम उसे जोरदार जवाब दे रहा है. इस बीच दिल्ली मे बड़ी हलचल है. विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजित डोभाल की बैठक चल रही है.
पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बीच धर्मशाला में चल रहे IPL मैच को बीच में ही रोक दिया गया है और मैदान के लाइट को बंद कर दिया गया.
राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर से 8 किलोमीटर दूर नाल एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास ब्लैक आउट कर दिया गया है. पुलिस ने कुछ देर पहले ही ब्लैक आउट के साथ ही बाजार बंद कराने के आदेश दिए हैं. जिला प्रशासन ने बीकानेर शहर में आगामी आदेश तक ब्लैक आउट के निर्देश दिए हैं. शहर में पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा.
राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
राजस्थान के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हो गई है. श्री गंगानगर में रेड अलर्ट जारी हो गया है. प्रशासन ने लोगों से सर्तक रहने की अपील की है. जिलेभर में पूरी तरह से ब्लैक आउट, वहीं लालगढ़ इलाके में धमाके की भी सूचना मिल रही है.
जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया. विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है, और आसमान में चमकती हुई रोशनी देखी जा सकती है.
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Bikaner, Rajasthan. pic.twitter.com/nSH7siGaGf
— ANI (@ANI) May 8, 2025
धर्मशाला में आईपीएल का मैच रोका गया. राजौरी में भी ब्लैक आउट. राजौरी के आसमान भी रोशनी. पूरा शहर अंधेरे में डूबा.
भारत ने पंजाब प्रांत के सरगोधा में पाकिस्तान के सबसे आधुनिक फाइटर जेट F-16 को मार गिराया. वहीं इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगातार गोलाबारी जारी है. भारतीय सेना दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पंजाब और राजस्थान सीमा पर भी धमाके की आवाजें सुनाई दी है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लॉ एंड आर्डर की उच्च स्तरीय बैठक अभी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर कलेक्टर एसपी से बात हुई.
जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. अभी कोई विस्फोट या सायरन की आवाज़ नहीं सुनाई दे रही है. देखें कैसा है वहां का नजारा...
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Jammu. No explosions or sirens are heard right now. Latest visuals from the city. pic.twitter.com/PisyKoXj3L
— ANI (@ANI) May 8, 2025
जम्मू में पाकिस्तान ने कई जगह पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की है. कुछ स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के इस ड्रोन अटैक के वीडियो बनाए हैं. आसमान में लाल रोशनियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से मुस्तैद भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. जानकारी यह भी आ रही है कि कुपवाड़ा में भी हमला करने की कोशिश की गई है. पूरे इलाके को ब्लैक आउट किया गया है.
सूत्रों के अनुसार जम्मू के कई इलाके में ब्लैक आउट की खबर सामने आ गई है. कुछे जगहों पर पाक ने ड्रोन से हमला भी किया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक ने गोलाबारी की.
खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान के रहीम यार खान और वहाबलपुर से भारत पाकिस्तान बॉडर पर पाकिस्तान फ़ौज के टैंक तेजी से तैनात किए जा रहे है औऱ ज्यादा तादात में टैंक बॉर्डर की तरफ मूव किये जा रहे है. पाकिस्तान के रहीम यार खान और बहावलपुर दोनों शहरों के बॉर्डर भारत में राजस्थान की सीमा तरफ है, जिसमे जैसलमेर और बीकानेर आता है.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा ब्लैकआउट को लेकर बहुत जरूरी सलाह दी गई है. यह सलाह "घोषित बिजली ब्लैकआउट" को लेकर है, जिसमें बताया गया कि "घोषित बिजली ब्लैकआउट" के दौरान राजधानी शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई वैकल्पिक/ बैकअप बिजली (इन्वर्टर, जनरेटर) आपूर्ति चालू नहीं की जानी चाहिए.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पटना पहुंचते ही एक बड़ा बयान सामने आया है. लालू प्रसाद यादव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सेना ने जो किया अच्छा किया हम सब सेना के साथ हैं.
जैसलमेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां जैसलमेर पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. ये पांच संदिग्ध सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाकों के आस-पास घूंमते हुए पकड़े गए हैं. पांच में से 2 संदिग्धों को लाठी थाना क्षेत्र के चांदन से पकड़ा गया था. वहीं सरहदी शाहगढ़ इलाके से एक और पोकरण से 2 संदिग्ध पकड़े गए.
भारत और पाकिस्तान से तनाव के बीच संवेदनशील इलाका होने के चलते पंजाब के अमृतसर में स्कूल-कॉलेज और तमाम शिक्षण संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे.
पंजाब के अमृतसर में स्कूल-कॉलेज 11 मई तक रहेंगे बंद
भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर पंजाब के अमृतसर में स्कूल-कॉलेज और तमाम शिक्षण संस्थान 11 मई तक बंद रहेंगे.
मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दावा करता है कि पहलगाम पर जांच कमिटी की बात करता है, लेकिन उसका ट्रैक रेकॉर्ड उसकी मंशा को जाहिर करता है. मुंबई और पठानकोट अटैक समेत कई आतंकी हमलों में भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत दिए. उनके मास्टरमाइंड को न्याय के दायरे में लाने की बात कही, लेकिन पाकिस्तान ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.
मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद से चोली-दामन का साथ रहा है. दुनिया को पता है कि लादेन कहां मिला था, उसे किसने शहीद कहा था. उन्होंने कहा पाकिस्तान को आतंकी साजिद मीर को मृत घोषित किया जाता है और फिर उसे जिंदा कर गिरफ्तार दिया जाता है.
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान अगर कार्रवाई करेगा तो हम जवाब देंगे. :
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान अगर कार्रवाई करेगा तो हम जवाब देंगे. :
पाकिस्तान ने गुरुद्वारे हमला किया, 3 लोगों की हुई मौत: विदेश सचिव
विदेश सचिव मिसरी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकी ठिकानों के लिए किया गया, किसी भी बेगुनाह की जान नहीं गई.
पाक ने UNSC में TRF का नाम लिखने पर विरोध जताया, यह साफ है कि TRF पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है.: विदेश सचिव
भारत का यह जवाब पाकिस्तान के कारनामों का नतीजा: विदेश सचिव
भारत के हमले सटीक, निर्दोश लोगों को कोई नुकसान नहींं हुआ है: विक्रम मिसरी
भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता: विदेश सचिव
पाक ने भारत के सैन्य ठिकाने पर हमले की कोशिश की थीं: विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि भारत ने लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया.
India-Pakistan Tension Live: वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने की पीएम मोदी से मुलाकात
ऑपरेशन सिंदूर के बीच वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.
पाकिस्तान में बनी फिल्मों, गानों और पॉडकास्ट पर भारत में रोक
भारत ने पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई की है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट,गाने और ओटीटी समेत सभी पर रोक लगा दी है.
Operation Sindoor Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट से जाने-आने वाले करीब 90 विमान कैंसिल
दिल्ली एयरपोर्ट से जाने/आने वाले करीब 90 विमान आज कैंसिल हो गए हैं. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सहित कुल 90 विमान कैंसिल हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली 46 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 33 डोमेस्टिक फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 6 इंटरनेशनल विमान और IGT पांच अंतरराष्ट्रीय विमानों को भी कैंसिल किया गया है .
भारत-पाक तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में भेजी जा रही है अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां-सूत्र
जम्मू-कश्मीर की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सारे अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां वहां भेजी जाएंगी. इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी शामिल हैं. महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा और बॉर्डर पर रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की जिम्मेदारी उनकी होगी.
बहुत सटीक तरीके से टारगेट हिट किए: राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने बहुत सटीक तरीके से टारगेट हिट किए. सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बहुत बहुत बधाई.
सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई: राजनाथराजस्थान में भी पाकिस्तान की तरफ से हुई थी हमले की कोशिश
राजस्थान में भी रात को पाकिस्तान ड्रोन के हमले की कोशिश को नाकाम किया गया. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया. जैसलमेर, जोधपुर के फलोदी,बीकानेर के नाल व बाड़मेर के उत्तरलाई में की गई ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश.
विदेशमंत्रालय शाम 5.30 बजे देगा ऑपरेशन की जानकारी
विदेशमंत्रालय आज शाम 5.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन की जानकारी देगा.
सेना को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई : राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने कल रात भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से नाकाम किया. सेना को सफल ऑपरेशन के लिए बहुत बहुत बधाई.
गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. गुरदासपुर डीसी ने दिए आदेश.
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है. वहां आज पीएसएल का मैच होने वाला था.
Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान ने रात में की थी हमला करने की कोशिश
- पाकिस्तान ने रात में की थी भारत पर हमले की कोशिश
- भारत में 15 सैन्य ठिकाने पाकिस्तान के टारगेट पर थे
- पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को नाकाम किया
- भारत ने पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया
- अवंतीपोरा और श्रीनगर में हमले की कोशिश की गई
- कपूरथला, जालंधर में भी हमले की कोशिश नाकाम
- श्रीनगर, जम्मू और पठानकोट भी पाक के टारगेट पर थे
- भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया
- पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल के मलबे रिकवर किए जा रहे हैं
Operation Sindoor Live Updates: गुरदासपुर में आज रात 8 बजे से 9 मई को सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट का दिया गया आदेश
पंजाब: गुरदासपुर जिला प्रशासन ने 8 मई रात 9 बजे से 9 मई सुबह 5 बजे तक जिले में पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश दिया.
India Operation Sindoor live updates: S-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा प्रणाली ने कल रात भारत की ओर बढ़ रहे कई टारगेट को किया नष्ट
भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे टारगेट पर दागा गया. कई डोमेन विशेषज्ञों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. हालांकि, इसपर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
Operation Sindoor LIVE: भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, "आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है". इसके साथ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है".
Operation Sindoor LIVE: हम सरकार के साथ हैं- बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बैठक में हमने सुना कि सरकार ने क्या कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कुछ चीजें गोपनीय हैं और उन पर चर्चा नहीं की जा सकती. हम सभी ने कहा है कि इस मुश्किल समय में हम उनके साथ हैं... पिछली बार भी वे (पीएम मोदी) मौजूद नहीं थे. हालांकि, यह मुश्किल समय है और हम किसी की आलोचना नहीं करना चाहते."
India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
पीएम मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने सभी सचिवों के साथ यह मीटिंग की और इस मीटिंग में हर तरह की चुनौतियों से निपटने के बारे में चर्चा की गई.
Operation Sindoor LIVE: बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में व्यक्ति को 7-8 मई की दरमियानी रात को गोली मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि वह अंधेरे में जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता हुआ पाया गया था. उन्होंने कहा कि शव पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.
Operation Sindoor Live Updates: ओवैसी ने सरकार से कहा टीआरएफ के लिए भी शुरू किया जाए अभियान
बैठक के बाद अब AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान चर्चाओं में है. उन्होंने इस बैठक में सरकार से खास मांग की है. ओवैसी ने केंद्र से मांग की कि वह द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ के खिलाफ वैश्विक अभियान की शुरुआत करे.
India Operation Sindoor live updates: सर्वदलीय बैठक में मौजूद सभी दलों ने किया सरकार का समर्थन
सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सरकार और सेना का समर्थन किया और कहा कि जो भी कदम सरकार उठाएगी हम सबका समर्थन रहेगा. मीटिंग में सिर्फ राजनाथ सिंह ने ब्रीफ किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर किसी पार्टी या सदस्य को कुछ जानकारी या ऑब्जरवेशन है तो आप पूछ सकते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपेरशन के बारे में कल सेना की तरफ से जानकारी दे दी गई है. बहुत संवेदनशील मामला है इसलिए कुछ संवेदनशील जानकारियों के बारे में अभी बताना उचित भी नहीं है. राजनाथ ने कहा कि ongoing प्रोसेस है. एवोल्विंग सिचुएशन है. ऑपेरशन सिंदूर अभी एक तरह से चल ही रहा है. ऐसे में किसी तरह की ब्रीफिंग हम नहीं कर सकते. राहुल ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन है. राहुल गांधी ने कहा कि ये अच्छा है कि सरकार ने हमसबको भरोसे में लिया. पहले भी भरोसा में लिया और अभी भी लिया. इसका हम समर्थन करते हैं.
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ- किरेन रिजिजू
ऑपरेशन सिंदूर पर किरेन रिजिजू ने कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है और यह एक ऑन गोइंग ऑपरेशन है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि "भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा दुनिया को पहले ही पता चल चुकी है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम विभाजित न हों."
Operation Sindoor LIVE: सभी इस घड़ी में सरकार के साथ- बैठक के बाद बोले खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि इस वक्त में सभी सरकार के साथ खड़े हैं.
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर खत्म हुई सर्वदलीय बैठक
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की थी और बैठक में उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी.
India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी और अजीत डोभाल की बैठक हुई खत्म
पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच हो रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डोभाल ने पीएम मोदी को मौजूदा हालात की जानकारी दी है. दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक यह बैठक चली.
Operation Sindoor LIVE: आप एमपी ने कहा- मुझे लगता है बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जाएगी
आप एमपी संजय सिंह ने सर्वदलीय बैठक में जाने से पहले कहा, "मुझे लगता है कि आज सर्वदलीय बैठक में भारत सरकार सेना द्वारा आंतकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगी. सेना ने पाकिस्तान द्वारा उग्रवादियों को अच्छा सबक सिखाया है. पूरे देश की भावना है कि पाकिस्तान को उसके नापाक हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए."
Operation Sindoor Live Updates: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही सर्वदलीय बैठक
अमित शाह, एस जयशंकर, राहुल गांधी, खरगे, संजय राउत, सुप्रिया सुले और किरेन रिजीजू समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में मौजूद. राजनाथ सिंह कर रहे हैं बैठक की अध्यक्षता.
Operation Sindoor LIVE: सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे.
India Operation Sindoor live updates: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल
पीएम नरेंद्र मोदी एनएसए अजीत डोभाल से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी. बता दें कि पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे अजीत डोभाल. दोनों के बीच बैठक फिलहाल जारी है.
Operation Sindoor Live Updates: फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर ने बताया पांच वाहन अलर्ट पर
उरी, जम्मू-कश्मीर: फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शब्बीर उल हसन ने कहा, "हमने श्रीनगर, बारामुल्ला, सोपोर, पट्टन से एक-एक वाहन बुलाया है. इलाके में भारी गोलाबारी के कारण हमने यहां पांच वाहनों को अलर्ट पर रखा है. हमारे पास एक फोम टेंडर, पांच वाटर टेंडर और पांच दमकल गाड़ियां हैं."
#WATCH | Uri, J&K | Fire and Emergency Officer Shabir ul Hassan says, "We have called one vehicle each from Srinagar, Baramulla, Sopore, Pattan. We have kept five vehicles on alert here due to heavy shelling in the area... We have a Foam Tender, five Water Tenders, and five fire… https://t.co/HX98s3lYPX pic.twitter.com/BTdFgZFowo
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के पाकिस्तान से लगने वाले 1037 किलोमीटर लंबे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बीएसएफ को संदिग्ध हरकत पर फायरिंग पर छूट है और एयरफोर्स भी हाई अलर्ट पर है. जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें 9 मई तक प्रभावित रह सकती हैं. वेस्टर्न सेक्टर में लगातार लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे, मिसाइलें भी अलर्ट पर हैं. बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सभी को मुख्यालय पर रहने का आदेश भी जारी किया गया है. सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया, जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा. एंटी ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम 24 घंटे सक्रिय. राज्य में मॉक डिफेंस ड्रिल और ब्लैकआउट अलर्ट के आदेश जारी. जैसलमेर जोधपुर सहित सरहदी इलाक़ों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश.
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाकों से आतंक
पाकिस्तान के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाकों से आतंक. ब्लास्ट के बाद इलाके में बजे इमरजेंसी सायरन. जानकारी के मुताबिक गोपालनगर और नसीराबाद इलाके में धमाका हुआ है.
India Operation Sindoor live updates: पाकिस्तान के लाहौर में धमाके
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक कई धमाकों की खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि लाहौर में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनई गई है.
Operation Sindoor Live Updates: भारत का एक जवान शहीद
"Operation Sindoor" के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. हरियाणा के पलवल के रहने वाले दिनेश कुमार शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए हरियाणा के सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है.
“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 7, 2025
आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग… pic.twitter.com/5rUtyhgDG9
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार का फैसला, 10 मई तक बंद रहेंगे 21 एयरपोर्ट्स
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 मई तक 21 एयरपोर्ट्स को बंद रखने का ऐलान किया है.
भारत के फाइटर जेट गिराए, सबूत क्या है... CNN पत्रकार के सवाल पर मैं मैं करते रह गए पाक रक्षा मंत्री
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार के मंत्री अपने बयानों से खुदका ही मजाक बनाते दिख रहे हैं. भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर जब CNN पत्रकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से पूछा कि आपने भारत के फाइट जेट्स को गिराया है, इसका क्या सूबत है आपके पास? पत्रकार के इस सवाल पर पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. इसपर पत्रकार ने पाक रक्षा मंत्री को फटकार लगाते हुए कहा कि हम आपसे सोशल मीडिया पर क्या उपलब्ध है उसके बारे में जानकारी नहीं मांग रहे हैं. अगर कोई सबूत हों तो वो बताएं.
CNN anchor grills Pakistan's defence minister
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) May 7, 2025
Anchor: You say PAK shot down 5 Indian jets. Where's the evidence?
Khwaja Asif: It's all over social media
CNN Anchor: ....I'm sorry we didn't ask you here to talk about social media content pic.twitter.com/hA8LucaaKv
India Operation Sindoor live updates: अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा अमृतसर एयरपोर्ट
अमृतसर: एडीसीपी-2 सिरिवेनेला के अनुसार, "सूचना मिली है कि सभी उड़ानें रद्द करनी होंगी और एयरपोर्ट को बंद करना होगा. इस वजह से अगले आदेश तक पूरा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है..."
#WATCH | Punjab | Outside visuals from Amritsar airport.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
As per Sirivennela, ADCP-2, " We received information that all flights need to be cancelled and the airport has to be shut. The whole airport is shut...until further orders..." pic.twitter.com/juUdRbhz4x
India Operation Sindoor live updates: 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया
भारतीय सेना ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
Operation Sindoor LIVE: एयर स्ट्राइक के बाद पूरी एलओसी पर हाई अलर्ट
भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे एलओसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है. सेना द्वारा जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है.
India Operation Sindoor live updates: मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर में हुए हमले की तस्वीर
मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर में जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल हमलों के बाद में हुए नुकसान को देखा जा सकता है.
#WATCH | Satellite pics from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strikes on Jamia Mosque in Bahawalpur and the city of Muridke, Pakistan, before and after the strike.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Reuters) pic.twitter.com/6idaYwwjOW
Operation Sindoor LIVE: जोधपुर में अगले आदेश तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है."