
Big Updates of MEA Briefing: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दो दिन पूरे हो गए हैं. इसपर विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs) ने जानकारी दी है. इस प्रेस संबोधन में विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) और कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) ने ऑपरेशन सिंदूर के दो दिन के अब तक के सारे अपडेट सांझा किए. इसमें बताया गया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन (Operation Sindoor Day 2) भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकन भारतीय सेना ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया.

कर्नल सोफिया कुरैशी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 मई को बताया गया था कि भारत का ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया. साथ ही, दोहराया गया था कि भारत में किसी भी सैन्य ठिकाने पर हमले का जवाब दिया जाएगा. 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों, जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भठिंडा, चंडीगढ़, नाल फलौदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया. इन हमलों को इंडिग्रेडेट काउंटर ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों से विफल किया गया. इनका मलबा कई जगहों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमले के सबूत हैं.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "We have an executive director at the IMF (International Monetary Fund). Tomorrow there is a meeting of the board of the IMF, and I'm sure that our executive director will put forward India's position. The decisions of the… pic.twitter.com/ybjKgoPqZG
— ANI (@ANI) May 8, 2025
उन्होंने कहा कि आज सुबह भारत के बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर उसके वायुरक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया समान क्षेत्र समान तीव्रता के साथ की गई. यह विश्वनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया.
कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. कुपवाड़ा, मेंढर, बारामूला, उरी, पुंछ और राजौरी में मोर्टार और भारी तोपखाने का इस्तेमाल किया जा रहा है.
विक्रम मिसरी ने क्या क्या बताया
भारत के विदेश मंत्रालय सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बताया, "यह सिलसिला 22 अप्रैल से पहलगाम के हमले से शुरू हुआ है. उसका जवाब भारत ने कल अपने एक्शन से दिया है. दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा समिति में जब पहलगाम हमले को लेकर एक प्रेस वक्तव्य जारी करने की बात चल रही थी, तो सोचिए तो किस देश ने टीआरएफ को मेंशन किए जाने का विरोध किया. टीआरएफ वही संगठन था, जिसने पहलगाम हमले की एक नहीं, दो बार जिम्मेदारी ली थी. जब उसके आकाओं को लगा कि मामला गर्म हो रहा तो उसने अपना नाम वापस ले लिया."
उन्होंने कहा कि भारत का रिस्पॉन्स पूरी तरह से संयमित है. हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते हैं. सारे टारगेट बहुत चुनिंदा तरीके से हिट किए गए हैं.
पाकिस्तान का पाप गिनवाया
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम पर जांच कमिटी की बात करता है, लेकिन उसका ट्रैक रेकॉर्ड उसकी मंशा को जाहिर करता है. मुंबई और पठानकोट अटैक समेत कई आतंकी हमलों में भारत ने पाकिस्तान को कई सबूत दिए हैं. उनके मास्टरमाइंड को न्याय के दायरे में लाने की बात कही, लेकिन पाकिस्तान ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, हमने उनका एयर सिस्टम और रडार किया तबाह: MEA
केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया
विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान में किसी भी शहरी क्षेत्र को टारगेट नहीं किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया है. जबकि, पाकिस्तान ने दूसरे दिन रात के समय में भारत के कई शहरी इलाकों को निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान का इतिहास दुनिया जानती है, हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं : MEA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं