विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी शेयर मार्केट में मातम, भारत में सेंसेक्स का जोश हाई

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 105.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी शेयर मार्केट में मातम, भारत में सेंसेक्स का जोश हाई

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला, हालांकि बुधवार को कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं पाकिस्तान के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. कराची-100 इंडेक्स आज 3,521 अंकों की गिरावट के साथ 110,047 पर बंद हुए. वहां के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही क्रैश कर गए थे. कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स KSE-100 शुरुआती कारोबार में  6,272 अंक या करीब 5.5 फीसदी टूटकर 107,296 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं भारतीय बाजारों पर इस एयरस्ट्राइक का कोई खास असर नहीं पड़ा. निवेशकों ने अपनी अर्थव्यवस्था पर पूरा विश्वास जताया. 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 105.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 80,844.63 अंक के ऊपरी स्तर तक गया और 79,937.48 अंक के निचले स्तर तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 24,449.60 के उच्च स्तर और 24,220 के निम्न स्तर के बीच घूमता रहा.

व्यापक बाजार के सूचकांक भी शुरुआती दौर में आई बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे और एक प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी हमले का जवाब सैन्य कार्रवाई से देने के बाद कारोबारी सत्र की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में यह तेजी से नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा और बढ़त के साथ बंद हुआ.

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बड़े आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन ठिकानों में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भी शामिल हैं.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि भले ही सीमापार आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद बाजार में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन अंत में अनिश्चितता दूर करने में कामयाब मिली. भारत-पाक युद्ध से जुड़े तनाव के कारण बाजार की धारणा सतर्क रहेगी, लेकिन अगले कुछ दिनों में शेयर-विशिष्ट गतिविधियों के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,794.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजारों ने भारत-पाक तनाव के बीच काफी जुझारूपन दिखाया। बाजार की सधी हुई प्रतिक्रिया दर्शाती है कि उसने भू-राजनीतिक तनाव को पहले ही काफी हद तक आत्मसात कर लिया है. इसके साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा ने निवेशकों की उम्मीद बढ़ाने का काम किया.

भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता पूरा होने की घोषणा की जिसमें 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क हटने और ब्रिटिश फर्मों के लिए भारत में व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों के निर्यात को सुगम बनाने का उल्लेख है.

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.36 प्रतिशत चढ़ा जबकि स्मालकैप सूचकांक में 1.16 प्रतिशत की तेजी रही.  क्षेत्रवार सूचकांकों में वाहन खंड 1.74 प्रतिशत बढ़त के साथ सबसे आगे रहा जबकि उपभोक्ता खंड 1.21 प्रतिशत और धातु खंड 1.19 प्रतिशत चढ़ा.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान के निक्की 225 सूचकांक में गिरावट रही. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत चढ़कर 62.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 अंक पर और एनएसई निफ्टी 81.55 अंक घटकर 24,379.60 अंक पर रहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com