विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

J&K के शोपियां में सेना के गश्ती दल पर हमला, तीन जवान शहीद, चार घायल, एक महिला की भी मौत

J&K के शोपियां में सेना के गश्ती दल पर हमला, तीन जवान शहीद, चार घायल, एक महिला की भी मौत
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादी हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं और चार घायल हैं. इसके साथ ही फायरिंग में एक स्थानीय महिला की मौत भी हुई है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक- सेना का काफिला आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन करके मत्रीगाम से लौट रहा था कि तभी रात 2.30 बजे के आसपास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

पुलिस के मुताबिक- स्थानीय बुजुर्ग महिला जाना बगान की घर के अंदर ही गोली लगने से मौत हो गई है. हमले में एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गया और घायल जवानों में से कुछ की हालत गंभीर है.

जम्मू-कश्मीर में तीन हफ्तों में यह चौथी बड़ी घटना है जिसमें सेना को अपने जवानों को खोना पड़ा है. इससे पहले मेजर सहित छह जवान तीन अलग-अलग मुठभड़ों में शहीद हो गए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, शोपियां में आतंकवादी हमला, Jammu Kashmir, सेना का जवान शहीद, Terror Attack, Shopian