विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे : फारूक

फारूक ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि नेकां की ओर से नामित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रजामंदी मिलेगी.

जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे : फारूक
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बडगाम जिले में संवाददाताओं से बातचीत में फारूक ने कहा, ‘‘उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.''

वह विधानसभा चुनाव में उमर के नहीं लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. पार्टी की ओर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने के सवाल पर लोकसभा सांसद फारूक ने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रहें.

फारूक ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि नेकां की ओर से नामित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रजामंदी मिलेगी.

उन्होंने साफ कर दिया कि अभी किसी को विधायक उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब भी थोड़ी दूर है. फारूक ने कहा, ‘‘चुनाव कराये जाने में अभी समय है. यह तो समय आने पर ही पता चलेगा कि किसी तरह के समीकरण बन रहे हैं.''

यह भी पढ़ें - 
-- 7 साल के बच्चे को बिच्छू के काटने से पड़े दिल के कई दौरे, अस्पताल में हारी ज़िंदगी की लड़ाई
-- खराब नंबरों से गुस्साए किशोरों ने की टीचर की पीट-पीटकर हत्या, पार्क में मिला शव

VIDEO: टारगेटेड किलिंग पर फारूक अब्दुल्ला बोले- "ये सब तब तक नहीं रुकेगा..."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com