कोलकाता:
जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अब गूगल और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटस के बचाव में उतर आए हैं। कोलकाता लिटरेरी मीट की एक सभा में उमर ने कहा कि इन साइट्स पर सब कुछ सेंसर करना असंभव है।
उमर इन साइट्स पर आत्म−नियंत्रण की वकालत करते नजर आए। जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस मामले में अपने ही टिवट्टर अकाउंट का उदाहरण दिया और कहा कि काफी लोग उनके अकाउंट पर भी उल्टा− सीधा लिखते रहते हैं।
गौरतलब है कि गूगल और फेसबुक का नाम भी उन 21 कंपनियों में शुमार है, जिनके अधिकारियों को दिल्ली की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इन साइट्स पर आरोप है कि इन्होंने आपत्तिजनक और अभद्र कंटेंट को सार्वजनिक होने दिया।
उमर इन साइट्स पर आत्म−नियंत्रण की वकालत करते नजर आए। जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस मामले में अपने ही टिवट्टर अकाउंट का उदाहरण दिया और कहा कि काफी लोग उनके अकाउंट पर भी उल्टा− सीधा लिखते रहते हैं।
गौरतलब है कि गूगल और फेसबुक का नाम भी उन 21 कंपनियों में शुमार है, जिनके अधिकारियों को दिल्ली की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इन साइट्स पर आरोप है कि इन्होंने आपत्तिजनक और अभद्र कंटेंट को सार्वजनिक होने दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमर अब्दुल्ला, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स, गूगल-फेसबुक मामला, Omar Abdullah, Social Networking Websites, Google-Facebook Case