विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

"राहुल गांधी को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत": अदाणी मामले पर निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी वास्तव में सोचते हैं कि अदाणी को ये सब चीजें (अनुचित लाभ) दी गई हैं, तो यह सच नहीं है.’’

"राहुल गांधी को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत": अदाणी मामले पर निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
बेंगलुरु:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदाणी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे आरोप लगाने की आदत हो चुकी है.

सीतारमण ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी वास्तव में सोचते हैं कि अदाणी को ये सब चीजें (अनुचित लाभ) दी गई हैं, तो यह सच नहीं है.''

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह भी कहना चाहती हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत हो चुकी है. हम 2019 के चुनावों से पहले इसे देख चुके हैं, अब वह फिर से ऐसा कर रहे हैं. वह इन सब झूठे आरोपों से कोई सबक नहीं सीखते हैं.''

सीतारमण ने यह भी सवाल किया कि गांधी ने केरल सरकार द्वारा अदाणी को दिए गए ‘‘अनुचित लाभ'' और राजस्थान में कंपनी की एक सौर ऊर्जा परियोजना के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यह (तत्कालीन) कांग्रेस सरकार (केरल में) थी, जिसने अदाणी को विझिंजम बंदरगाह दिया था. यह किसी निविदा के आधार पर नहीं दिया गया था. अब वह (कांग्रेस) सरकार नहीं है, बल्कि माकपा नीत सरकार है. लेकिन उन्हें यह पूछने और मांग करने से किसने रोका कि केरल उस आदेश को रद्द कर दे?''

सीतारमण ने कहा, ‘‘(कांग्रेस शासित) राजस्थान में अदाणी को ‘‘समूची सौर ऊर्जा परियोजना'' दी गई है. राहुल गांधी को किसने रोका है?''
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com