
(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हज यात्रियों के लिए नयी सुविधा
घर बैठे हो सकेगी फ्लाइट बुकिंग की ऑनलाइन पुष्टि
इससे दूरदराज में रहने वाले हजारों लोगों काफी सहूलियत होगी
यह भी पढ़ें: Haj Yatra Subsidy: कैसे शुरू हुई हज के लिए सब्सिडी, सरकार ने क्यों किया खत्म
उन्होंने बताया, ‘‘अब हज पर जाने वाले लोग हज कमेटी की वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट की बुकिंग की पुष्टि कर सकेंगे.’’ खान ने कहा, ‘‘पहले ऑनलाइन पुष्टि की सुविधा नहीं होने से लोगों को कई दिन पहले ही प्रस्थान स्थल (इम्बारकेशन प्वाइंट) वाले शहर में पहुंचना पड़ता है. इससे उन लोगों को खासी दिक्कत होती थी जो दूरदराज के इलाकों और गांवों से हज के लिए जाते थे.’’
यह भी पढ़ें: हज यात्रा 2016 : हज यात्री अब बेडौल सामान के साथ नहीं कर सकेंगे यात्रा
उन्होंने कहा, ‘‘यह सुविधा आरंभ होने से लोग अपनी फ्लाइट वाली तारीख से एक दिन पहले प्रस्थान स्थल वाले शहर पहुंचेंगे. इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.’’ इस साल हज यात्रियों के सऊदी अरब प्रस्थान करने का सिलसिला 14 जुलाई से आरंभ होगा. गौरतलब है कि इस बार भारत से करीब 175,000 लोग हज पर जा रहे हैं. इनमें से करीब 128,000 लोग भारतीय हज कमेटी के जरिए हज पर जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं