विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

"कभी किसी को धमकी नहीं दी": CBI द्वारा कोर्ट में ज़मानत रद्द वाली याचिका पर बोले तेजस्वी यादव

जायसवाल ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने एजेंसी के अधिकारियों और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ‘‘धमकी’’ दी थी. वहीं इन आरोपों पर अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है.

"कभी किसी को धमकी नहीं दी": CBI द्वारा कोर्ट में ज़मानत रद्द वाली याचिका पर बोले तेजस्वी यादव
इन लोगों का आपस में ही कॉम्पिटिशन है कि बीजेपी का चेहरा उभरकर कौन आएगा: तेजस्वी यादव
पटना:

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को कथित धमकी देने वाले आरोपों को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खारिज करते हुए कहा कि "कभी किसी को धमकी नहीं दी". दरअसल भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को कहा था कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव को दी गई जमानत को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाकर “सही” कदम उठाया है. जायसवाल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने एजेंसी के अधिकारियों और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ‘‘धमकी'' दी थी.

दरअसल जायसवाल ने पिछले महीने यादव द्वारा संबोधित एक संवाददाता सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार में हर कोई जानता है कि स्थानीय बोली में ‘ठंडा कर देंगे' का क्या मतलब होता है.” भाजपा नेता ने कहा, “यादव ने सीबीआई अधिकारियों को उनके परिवारों और सेवानिवृत्ति के बाद उनकी कमजोरियों की याद दिलाते हुए खुली धमकी भी जारी की थी. जमानत पर रहते हुए उन्हें ऐसी बातें कहने का साहस है? सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की उचित मांग की है.”

वहीं जायसवाल के धमकी देने वाले आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा है उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी है. जायसवाल के धमकी वाले बयान पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने आज कहा, इन लोगों से लेना-देना नहीं है. इन लोगों का आपस में ही कॉम्पिटिशन है कि बीजेपी का चेहरा उभरकर कौन आएगा. ईडी, सीबीआई बार-बार छापे मारने के लिए आती हैं... आई मेरे घर में ही दफ्तर खोल लीजिए.

VIDEO: बिहार : हाजीपुर में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, शहर में दहशत का माहौल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com