विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

NDTV Opinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ... क्या चाहती है राजस्थान की जनता?

राजस्थान के सिर्फ 14 फीसदी मतदाता ही अशोक गहलोत सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता की सरकार से पूरी तरह संतुष्ट मतदाताओं का प्रतिशत 43 रहा, जबकि कुछ हद तक संतुष्ट मतदाता 28 फीसदी रहे.

21 फीसदी ने बेरोजगारी और 20 फीसदी ने महंगाई को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया.

नई दिल्ली/जयपुर:

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2023) का सेमीफ़ाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) सामने हैं. आज से ठीक एक महीने बाद यानी 3 दिसंबर को पांचों राज्यों की नई विधानसभाओं की तस्वीर साफ हो जाएगी. इन पांच राज्यों में क्षेत्रफल के लिहाज़ से देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) भी शामिल है, जहां पिछले कई दशक से हर पांच साल में सत्ताधारी दल को बदल डालने की परंपरा रही है. इस वक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जिसके मुखिया दिग्गज राजनेता अशोक गहलोत हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत इस बार परंपरा टूटेगी. उन्हें लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल हो सकेगा. 

Add image caption here

Add image caption here

दूसरी ओर, विपक्ष की बेंचों में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी एन्टी-इन्कम्बेन्सी (सत्ता विरोधी लहर) और दशकों से चली आ रही परंपरा के बूते गद्दी मिलने की उम्मीद पाले बैठी है. बीजेपी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकती नज़र आ रही है.

अब राजस्थान में किसे बहुमत हासिल होगा? किसे विपक्ष की सीटों पर बैठना होगा? यह तो 3 दिसंबर को ही तय हो सकेगा, लेकिन उससे पहले यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि मतदाता क्या चाहते हैं. NDTV ने CSDS-Lokniti के साथ मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें दर्जनों सवाल मतदाताओं से किए गए. उनके जवाब लेकर हम आपके सामने आए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

71 फीसदी जनता गहलोत सरकार से संतुष्ट
सबसे अहम सवाल यही था कि राजस्थान की जनता गहलोत सरकार के कामकाज से कितनी संतुष्ट है? इसका जवाब भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि राजस्थान के सिर्फ 14 फीसदी मतदाता ही अशोक गहलोत सरकार से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता की सरकार से पूरी तरह संतुष्ट मतदाताओं का प्रतिशत 43 रहा, जबकि कुछ हद तक संतुष्ट मतदाता 28 फीसदी रहे. 71 फीसदी मतदाताओं को मोटे तौर पर गहलोत सरकार से कोई शिकायत नहीं है. कांग्रेस की सरकार से 10 फीसदी मतदाता कुछ हद तक असंतुष्ट भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्र सरकार से संतुष्ट मतदाता भी बहुत ज़्यादा
सर्वे का दूसरा अहम सवाल केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार से जुड़ा था. सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया था कि केंद्र सरकार के कामकाज से आप कितना संतुष्ट हैं, तो राज्य की आधे से ज़्यादा आबादी यानी 55 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं. कुछ हद तक संतुष्ट उत्तरदाताओं की तादाद 24 फीसदी रही. मोटे तौर पर राजस्थान के 79 फीसदी मतदाताओं को नरेंद्र मोदी सरकार से कोई शिकायत नहीं है. इसके विपरीत, मोदी सरकार से कुछ हद तक असंतुष्ट जनता का प्रतिशत 8 रहा. पूरी तरह असंतुष्ट जनता सिर्फ 7 फीसदी रही.

Latest and Breaking News on NDTV

गहलोत या मोदी... किसके चेहरा देखकर करेंगे वोट? 
NDTV-CSDS Lokniti के सर्वे में राजस्थान की जनता से यह भी पूछा गया था कि आप अशोक गहलोत या नरेंद्र मोदी, किसका चेहरा देखकर वोट करेंगे, तो इसके जवाब में 37 फीसदी उत्तरदाता PM मोदी के साथ दिखे. 32 फीसदी लोग CM के साथ थे. 20 फीसदी उत्तरदाता ऐसे भी रहे, जिन्होंने कहा कि वे दोनों नेताओं को देखकर और फिर सोच-समझकर वोट करेंगे. ऐसे ही लोगों से इसी से जुड़ा दूसरा सवाल किया गया था कि उनके लिए वोट देते वक्त सबसे अहम पार्टी होती है या उम्मीदवार. तो जवाब में 31 फीसदी लोगों ने पार्टी देखकर वोट देने की बात कही, जबकि 30 फीसदी लोग उम्मीदवार को देखकर वोट देने की बात करते नज़र आए.

Latest and Breaking News on NDTV

कौन-सी जाति के मतदाता किसके साथ?
सर्वे का एक अहम पहलू यह जानना भी रहा कि राजस्थान में किस जाति के मतदाता किस पार्टी को वोट देने के पक्ष में हैं. सूबे में खासी तादाद में मौजूद राजपूत मतदाताओं में से 55 फीसदी ने BJP का साथ देने की बात कही. कांग्रेस के पक्ष में 33 फीसदी राजपूत नज़र आए. राज्य की दलित आबादी में वोटों का बंटवारा काफी करीबी होता दिख रहा है. 46 फीसदी दलित मतदाता कांग्रेस के साथ जाते दिखे, तो 44 फीसदी ने BJP का साथ देने की बात कही. 

जाट मतदाता पांच साल की सरकार का कामकाज देखने के बाद भी कांग्रेस के पक्ष में दिखे. BJP के पक्ष में वोट देने की बात करने वाले 34 फीसदी लोगों के मुकाबले 42 फीसदी ने सर्वे में कांग्रेस का साथ देने की बात कही. इनके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आदिवासी मतदाता BJP के पक्ष में झुकते नज़र आए. 

45 फीसदी OBC मतदाता BJP के साथ हैं, जबकि कांग्रेस का साथ देने के लिए सिर्फ 35 फीसदी OBC तैयार हैं. आदिवासियों में से 48 फीसदी को 'कमल' वाली पार्टी पसंद है, जबकि 36 फीसदी जनजातीय वोट 'पंजे' का साथ देने को तैयार हैं.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के साथ
रही बात अल्पसंख्यकों की, तो यहां पलड़ा साफ-साफ कांग्रेस का ही भारी रहा. सर्वे में शामिल हुए मुस्लिम मतदाताओं में से 86 फ़ीसदी ने कांग्रेस का साथ दिया, जबकि BJP का साथ सिर्फ 9 फीसदी मुस्लिम उत्तरदाताओं ने दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

महिलाएं और युवा हैं BJP के साथ
सर्वे में शिरकत करने वाली महिलाओं में से 45 प्रतिशत ने BJP को वोट देने की बात कही. कांग्रेस को वोट देने वाली महिलाओं की तादाद 39 फीसदी रही. पुरुष मतदाताओं में से 43 फीसदी ने BJP और 41 फीसदी ने कांग्रेस का साथ दिया. युवावर्ग के उत्तरदाताओं में से भी कांग्रेस का साथ देने वाले 35 फीसदी मतदाताओं की तुलना में 45 फीसदी ने BJP का साथ देने की बात कही.

Latest and Breaking News on NDTV

बेरोजगारी ही है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा
NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे का एक अहम सवाल यह भी था कि राजस्थान के वोटरों के लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या था. इसके जवाब में 21 फीसदी ने बेरोजगारी और 20 फीसदी ने महंगाई को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया. 15 प्रतिशत ने गरीबी, 13 प्रतिशत ने विकास, सात फीसदी ने भ्रष्टाचार और 21 फीसदी लोगों ने अन्य मुद्दों को सबसे अहम मुद्दा बताया.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे सूबे की 30 सीटों पर 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया. इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था.

ये भी पढ़ें:-

NDTV OPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट

NDTV OPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

NDTV OPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता

NDTV Opinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com