विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

NDTV OPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 9 प्रतिशत लोग कांग्रेस के सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

NDTV OPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड
सर्वे में शामिल 32 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को चुना, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी को 37 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया.
नई दिल्ली/जयपुर:

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है. 25 नवंबर को मतदान है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि, ये तो 3 तारीख को ही साफ होगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. राजस्थान में मतदाता का मूड जानने के लिए NDTV ने सीएसडीएस (CSDS)-लोकनीति (LOKNITI) के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इसमें राजस्थान के चुनावी माहौल और मतदाता के रुख को समझने की कोशिश की गई कि क्‍या एक बार फिर राजस्‍थान में गहलोत सरकार रिपीट हो रही है? या यहां सत्‍ता परिवर्तन होगा और बीजेपी की सरकार बनेगी?  

Add image caption here

Add image caption here

पीएम मोदी या गहलोत- किसके नाम पर मिलेगा वोट?
NDTV के ओपिनयन पोल में शामिल लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी या सीएम अशोक गहलोत...आखिर जनता किसके नाम पर वोट करेगी. सर्वे में शामिल 32 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को चुना, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी को 37 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया. दोनों को पसंद करने वालों का आंकड़ा 20 प्रतिशत रहा. 

केंद्र की कई योजनाओं और अपनी नीतियों को लेकर पीएम मोदी आम जनता के बीच लोकप्रिय हैं. वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत भी आम लोगों को लेकर कई परियोजनाएं चला रहे हैं, जिसे लेकर वह मतदाताओं की पसंद बने हुए हैं. 

जनता क्या देखकर वोट करेगी?
वोटर क्या देखकर वोट करेंगे? NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, इसके जवाब में 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह पार्टी देखकर वोट करेंगे. वहीं, 30 प्रतिशत ने उम्मीदवार के नाम पर वोट करने की बात कही है. 13 प्रतिशत लोगों ने सीएम चेहरा देखकर वोट करने की बात कही. वहीं, 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी को देखकर वोट करेंगे. जबकि राहुल गांधी के नाम पर 3 प्रतिशत लोगों ने वोट करने की बात कही. 

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान में क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा?
राजस्थान में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है? जब जनता से पूछा गया तो उन्होंने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. 21 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. 20 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा माना. 15 प्रतिशत ने गरीबी, 13 प्रतिशत ने विकास, 7 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा माना. अन्य मुद्दों को 21 प्रतिशत जनता ने चुना. उधर, 3 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर "पता नहीं" जवाब भी दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री के रूप में कौन है जनता की पसंद?
राजस्थान की जनता किसे सीएम देखना चाहती है, ये सवाल भी महत्वपूर्ण है. NDTV के ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को CM के रूप में देखना चाहते हैं. बीजेपी की वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 15 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के किसी अन्‍य चेहरे को राजस्‍थान का CM बनते हुए देखने के इच्‍छुक हैं. 9 प्रतिशत लोग कांग्रेस के सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
राजस्‍थान में 8 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस के गहलोत और पायलट के अलावा किसी अन्‍य कांग्रेसी नेता को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को 6 फीसदी और अन्य को 5% लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.   

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा. NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे सूबे की 30 सीटों पर 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया, और इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था.

NDTV OPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता

NDTV Opinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ... क्या चाहती है राजस्थान की जनता?

NDTV OPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट

NDTV Opinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com